रिजल्ट देख हैरान रह जाएंगे, बालों को काला और घना बनाने के लिए जरा करके तो देखें Olive Oil का ऐसा इस्तेमाल



जैतून के तेल यानी ऑलिव ऑइल के बारे में आने जरूर सुना और पढ़ा होगा। यह तेल बालों के साथ ही आपकी त्वचा के लिए बहुत उपयोगी होता है। आप इसे गुणों और तासीर में बादाम के तेल की तरह समझ सकती हैं। जैसे बादाम का तेल त्वचा, बालों और खाने में उपयोग किया जा सकता है। ठीक इसी तरह ऑलिव ऑइल का उपयोग भी किया जा सकता है।ऑलिव ऑइल, नारियल और सरसों तेल की तरह ही आपके बालों को डैमेज से बचाने में मदद करता है। बस यह तेल नारियल तेल और सरसों तेल की तुलना में कम चिपचिपा होता है। इसलिए इसे अधिक पसंद किया जाता है। ऑलिव ऑइल का उपयोग आपने मसाज और चंपी के लिए तो किया होगा। आज हम आपको यहां ऑलिव ऑइल से हेयर मास्क बनाने की 5 अलग विधियां बता रहे हैं। जो तरीका आपको सबसे आसान लगे आप उसके जरिए आपने बालों को सुंदर और घना बना सकती हैं। ऑलिव ऑइल में मौजूद कुछ प्राकृतिक गुण आपके बालों को टूटने, झड़ने और डैमेज होने से बचाते हैं। इनमें से कुछ खूबियां इस प्रकार हैं।
-ओमेगा-3 फैटी एसिड
-ऐंटी-ऑक्सीडेंट्स
-ऐंटी-इंफ्लामेट्री प्रॉपर्टीज
-नैचरल मॉइश्चर ब्लॉकिंग प्रॉपर्टीज
कई अलग-अलग शोध में यह बात साबित हो चुकी है कि ओमेगा-3 फैटी एसिड बालों को डैमेज होने से बचाने, उन्हें दोमुहा होने से रोकने में मददगार होता है। साथ ही यह बालों रूखा और बेजान होने से भी बचाता है। आप समझ सकती हैं कि इसी कारण ऑलिव ऑइल आपको बालों को मजबूत बनाता है।