वास्तु शास्त्र के अनुसार मिट्ठू पालना शुभ या अशुभ
: तोता बहुत ही प्यारा और सीधा पक्षी होता है. वास्तु और ज्योतिष के अनुसार घर में तोता पालना बहुत शुभ माना जाता है. इसे घर में रखने से सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है और अगर आपके घर में बच्चे हैं तो भी ये आपके लिए काफी फायदेमंद होता है. लेकिन कुछ लोगों के मन में अलग-अलग विचार आते हैं कि क्या तोता घर में रखना शुभ होता है या नहीं, तो इसी दुविधा को क्लियर करते हैं वास्तु शास्त्र की मदद से. जानेंगे खास बातें भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से.
कई लोग पशु और पक्षी को घर में पालतू जानवर के रूप रखना पसंद करते हैं. जिससे घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहे और खुशहाली का आगमन हो. वास्तु और धार्मिक मान्यताओं के अनुसार तोते को बहुत ही शुभ प्रभाव वाला पक्षी माना गया है.
क्या आपको पता है कि जिस प्रकार वास्तु के नियम अन्य चीजों के लिए होते हैं उसी प्रकार पशु-पक्षियों को घर में रखने के लिए भी होते हैं. आइए जानते हैं घर में तोता रखना शुभ या अशुभ होता है और उसे किस दिशा में रखना चाहिए और किस दिशा में नहीं.
तोता पालना शुभ या अशुभ? वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में तोता पालना बेहद शुभ माना जाता है. इसके घर में रहने से सकारात्मकता का संचार होता है और खुशहाली भी बढ़ती है. तोते को घर में रखने से परिवार के लोगों के बीच प्रेम और स्नेह बना रहता है.
किस दिशा में रखना चाहिए तोता? वास्तु के अनुसार तोता घर की उत्तर या पूर्व दिशा में रखना चाहिए. यहां वो शुभ फल प्रदान करता है. वहीं उत्तर दिशा को बुध ग्रह की दिशा माना जाता है और हरे रंग का ये पक्षी बुध का कारक भी माना जाता है. ज्योतिष के अनुसार तोते का संबंध मां लक्ष्मी और भगवान कुबेर से माना गया है. इसके शुभ प्रभाव से आपके धन में वृद्धि होती है और बुद्धि भी तेज होती है.
वहीं पूर्व दिशा को सूर्य देव की दिशा माना जाता है, जो शक्ति और सफलता का प्रतीक है. वास्तु के अनुसार यदि तोते को पूर्व दिशा में रखा जाता है तो इससे घर में समृद्धि और खुशहाली आती है.
किस दिशा में तोता रखना है अशुभ? वास्तु शास्त्र के अनुसार, तोता कभी भी घर की दक्षिण या पश्चिम दिशा में नहीं रखना चाहिए. क्योंकि दक्षिण दिशा को यमराज की दिशा माना जाता है और यम की दिशा यानी मृत्यु की दिशा मानी जाती है. वहीं पश्चमि दिशा की बात करें तो ये दिशा राहु की दिशा मानी जाती है, जो कि अशांति और समस्याओं को उत्पन्न करने वाली होती है.
क्या आप भी पिंजरे में रखते हैं तोता? अगर आप घर में तोता पाल रहे हैं तो इस बात का विशेष ध्यान रखें कि आपका तोता खुश रहे. क्योंकि अगर आपके घर में तोता खुश नहीं है तो इसका बुरा प्रभाव आपके घर पर पड़ता है और इतना ही नहीं अगर आपके घर में क्लेश रहता है और प्रतिदिन झगड़ा होता है तो इसका तोते पर बुरा प्रभाव पड़ता है और जैसा वह देखता और सुनता है वह भी वैसा ही बरताव करने लगता है. जो कि अच्छा नहीं है.