महिला को देखते ही इश्क में पड़ जाते हैं मर्द, लेकिन जैसे ही खुलता है ‘राज’, हो जाते हैं रफूचक्कर!
खूबसूरती किसे नहीं भाती. हर लड़का चाहता है कि उसकी कोई खूबसूरत सी गर्लफ्रेंड हो, जिसके साथ वो बाहर घूम सके. हाथों-हाथ डालकर लॉन्ग ड्राइव पर जाए. रेस्टोरेंट में खाना खाए. वहीं, लड़कियां भी ऐसे बॉयफ्रेंड को तलाशती हैं, जो न सिर्फ सुंदर दिखे, बल्कि हर मोड़ पर वो उसका साथ दे. ऐसे में अगर हमें वैसा पार्टनर दिख जाए तो पहली नजर का प्यार होना लाजिमी है. ऐसा माना जाता है कि आमतौर पर किसी से पहली नजर में प्रभावित होने के लिए उसके लुक्स ही काफी होते हैं. आज हम आपको एक ऐसी महिला के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे देखते ही मर्द मर-मिटते हैं.
महिला का नाम प्रिंसेस अप्रैल (Princess April) है. इसके लुक्स इतने किलर और क्लासी हैं कि ज्यादातर मर्द उसके साथ एक डेट पर जाने के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार रहते हैं. वो बात अलग है कि डेट पर जाने के बाद उस महिला के बारे में एक ऐसी बात पता चल जाती है, जिसके बारे में जानकर कोई भी दोबारा उसके पास लौटकर वापस नहीं आना चाहता. सोशल मीडिया पर इस महिला की कहानी खूब वायरल हो रही है. टिकटॉक से लेकर इंस्टाग्राम पर महिला के ढेरों फॉलोवर्स हैं. प्रिंसेस अप्रैल आए दिन ये महिला सोशल मीडिया पर अपनी हॉट तस्वीरों से लोगों को खूब लुभाती है. कभी बिकिनी में तो कभी शॉर्ट ड्रेस में, हर अंदाज पर लोग फिदा हो जाते हैं. तस्वीरों पर खूब कमेंट करते हैं और प्यार लुटाते हैं.
अप्रैल की पॉपुलैरिटी का अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि उसे इंस्टाग्राम पर 1 लाख 96 हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. कुछ दिनों पहले अप्रैल ने एक अजीबोगरीब घटना के बारे में लोगों को बताया था. अपनी कहानी साझा करते हुए अप्रैल ने कहा कि उन्हें बहुत से मर्दों से अटेंशन मिलता है, लेकिन उनमें टिकते काफी कम हैं. इसकी वजह भी बताई. इस खूबसूरत महिला ने बताया कि सोशल मीडिया पर उसके लुक्स को लोग खूब पसंद करते हैं. तस्वीरों को देखकर ढेर सारे मर्द डेटिंग के लिए पैरों में गिरने को तैयार रहते हैं. लेकिन जैसे ही वो अपनी असली उम्र लोगों को बताती है, तो वे अक्सर पीछे हट जाते हैं. दरअसल, प्रिंसेस अप्रैल नाम की इस महिला की उम्र 46 साल है. लेकिन देखने में वो बमुश्किल से 25-30 की ही लगती है. इंस्टाग्राम और टिकटॉक पर अपनी उम्र से जुड़ा वीडियो शेयर कर चुकी अप्रैल ने बताया है कि ‘मर्द मुझे तब तक पसंद करते हैं, जब तक मैं उन्हें अपनी असल उम्र नहीं बता देती’. उनका यह वीडियो अब भी वायरल हो रहा है.
जब हमने चेक किया तो पाया कि प्रिंसेस अप्रैल ने अपना यह वीडियो साल 2022 में अपलोड किया था. तब इस पर विदेशी साइट्स ने खबरें भी की थीं. लेकिन ये अब भी वायरल हो रहा है. टिकटॉक, एक्स से लेकर इंस्टाग्राम तक उनके वीडियो को लगभग 30 मिलियन बार देखा जा चुका है. ज्यादातर लोग उनकी बातों को सच नहीं मान रहे हैं. उन्हें महिला की उम्र जानकर हैरानी होती है. एक यूजर ने लिखा है कि उम्र कोई मायने नहीं रखता है. जिन लोगों ने आपको उम्र की वजह से छोड़ा, मुझे नहीं लगता है कि वो मर्द थे. एक अन्य यूजर ने लिखा कि मेरे हिसाब से उम्र नहीं दिल मैटर करता है. लेकिन एक अन्य यूजर ने कमेंट किया है कि किसी भी रिलेशनशिप को आगे बढ़ाने में उम्र मुश्किल बन सकती है, वो भी तब जब आप आप परिवार बढ़ाना चाहते हों.