01 April, 2025 (Tuesday)

कानपुर की लाल इमली मिल फिर से होगी चालू: सीएम योगी

CM Yogi in Kanpur

CM Yogi in Kanpur

सीएम ने कहा लाल टोपी वालों के कारनामें हैं काले

कानपुर । स्‍वरूप समाचार

सीएम योगी आदित्यनाथ ने शहर के चुन्नीगंज स्थित जीआईसी मैदान में जनसभा को संबोधित किया । जनसभा में सीएम योगी ने इरफान सोलंकी पर तंज कसने के साथ ही समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा सुरक्षा, विकास और सुशासन का मॉडल है जबकि लाल टोपी वाले सिर्फ भ्रष्‍टाचार करते आए हैं।

सपाईयों ने कराया था कानपुर में दंगा

योगी ने कहा कि लाल इमली जोकि कानपुर की पहचान है, उसको फिर से चालू करने का काम भाजपा करेगी। कांग्रेस पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जो भ्रष्टाचार किया है, उसी की भेंट लाल इमली चढ़ गई।

उन्‍होंने कहा कि सपा विधायक को जेल भेजा गया। उसने ही इस सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र में उस दिन दंगा कराया, जिस दिन राष्ट्रपति शहर में थे। इसीलिए इस विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहें हैं।

टोपी लाल कारनामे काले

सीएम ने कहा सपा की पहचान है नवाब ब्रांड।इनके लोग बेटियों के साथ कैसा व्यवहार करते हैं, सभी जानते हैं। उन्होंने इरफान सोलंकी पर निशाना साधते हुए कहा कि टोपी लाल है पर कारनामे काले हैं, इसलिए मैं आया हूं। उन्होंने कहा कि सीसामऊ को सीसामऊ ही बना रहने दीजिए. युवाओं को सशक्त करना है।

दो सालों में देंगे दो लाख नौकरी : उन्होंने कहा कि आगामी दो सालों में दो लाख युवाओं को सरकारी नौकरी सरकार देगी। 60 हजार से ज्यादा पुलिस भर्तियां होंगी। उन्होंने कहा कि सूबे के अंदर जो निवेश प्रस्ताव आए हैं उनमें प्रदेश के एक करोड़ युवाओं को नौकरियां दी जाएंगी। सरकार सभी योजनाओं में युवाओं को नौकरी देगी। कानपुर में जाम की समस्या खत्म हुई। मेट्रो की सुविधा कानपुर क़ो मिली है।

725 करोड़ के विकास कार्य होंगे 

कानपुर में सीएम योगी 725 करोड़ के विकास कार्यों को हरी झंडी दिखाई, इन विकास कार्यों के लिए 332 विकास परियोजनाओं को शामिल किया गया है। वहीं, सीएम योगी के आने से पहले सपा विधायक अमिताभ बाजपेई समेत कई अन्य सपाइयों को हाउस अरेस्ट कर लिया गया।

सपा विधायक अमिताभ बाजपेई ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर कमेंट किया था। सीसामऊ में 9 नहीं 15 वार्ड हैं। सपा विधायक अमिताभ बाजपेई शहर की आर्य नगर सीट से सपा विधायक हैं। आर्य नगर का काफी क्षेत्र कुछ समय पहले सीसामऊ विधानसभा में हीं आता था। अमिताभ शहर के काकादेव थाना क्षेत्र में रहते हैं।

युवाओं को टैबलेट व स्मार्टफोन दिया

सीएम योगी ने 5000 से अधिक लाभार्थियों को 191 करोड़ रुपए का ऋण भी वितरित किया। 8087 युवाओं को टैबलेट व स्मार्टफोन भी दिया। जबकि 1000 से अधिक युवाओं को रोजगार मेला के दौरान नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। सीएम के कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, समेत आसपास के सभी सांसद, विधायक व जन प्रतिनिधियों भी शामिल हुए।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *