01 November, 2024 (Friday)

कैसे समझें आपको फैटी लिवर की है समस्‍या? समय रहते करा लें जांच

फैटी लिवर का मतलब है आपके लिवर में फैट अधिक मात्रा में बन चुका है जिसकी वजह से लिवर को अपना काम करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस परेशानी को हेपेटिक स्टीटोसिस भी कहा जाता है.

लिवर शरीर का एक ऐसा अंदरूनी अंग है जो शरीर में जाने वाले हर खतरनाक कैमिकल्‍स और टॉक्सिक चीजों को फिल्टर करता है और भोजन में मौजूद प्रोटीन को ब्रेक कर हमें हेल्‍दी रखने का काम करता है

लेकिन गलत खानपान के चलते लिवर के आसपास फैट अधिक मात्रा में जमा होने लगता है जिससे इसे अपने सामान्‍य काम को पूरा करने में परेशानी होने लगती है. इस स्थिति को नॉन अल्कोहलिक फैटी लिवर डिजीज कहा जाता है

अगर फैटी लिवर की समस्‍या का सही समय पर इलाज न किया जाए तो यह सड़कर आपको बहुत अधिक बीमार बना सकती है. तो आइए जानते हैं कि किन लक्षणों को देखकर आप फैटी लिवर की समस्‍या की पहचान कर सकते हैं. I

हेल्‍थलाइन के मुताबिक, अगर आप पहले स्टेज पर ही फैटी लिवर की समस्‍या को दूर कर लें तो अधिक परेशानियों का सामना करने से बच सकते हैं. इसके लिए बेहतर होगा कि आप इसके लक्षणों को पहचानें और सही वक्‍त पर जांच करा लें. I

फैटी लिवर के लक्षणों की बात करें तो ऐसा होने पर पेट में हर वक्‍त एक दर्द सा महसूस होगा. आपको भूख नहीं लगेगी और आपका वजन तेजी से घटने लगेगा. अगर आप ऐसा अनुभव कर रहे हैं तो तुरंत अन्य लक्षणों पर गैर करना शुरू कर दें. I

अन्‍य लक्षणों की बात करें तो फैटी लिवर होने पर चक्‍कर आना, कमजोरी महसूस करना, हर वक्‍त थकान महसूस होना भी इसके लक्षण हैं. इसके अलावा, अगर आपकी स्किन पर चकत्ते हो रहे हैं और आंख और स्किन पर पीलापन आ रहा है. I

अगर पीला पेशाब हो रहा है, कब्‍ज, पैरों में सूजन दिख रहे हैं, स्किन के अंदर ब्‍लड वैसल्स नजर आ रहे हैं, पुरुषों में ब्रेस्ट एनलार्जमेंट जैसा अनुभव हो रहा हैै, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें और टेस्ट कराएं.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *