महापौर ने घर-घर दवाएं पहुंचाने की मुहिम छेड़ी
आगरा। महापौर नवीन जैन द्वारा आइसोलेशन में रह रहे लोगों के घरों तक दवाई किट पहुंचाने की जो मुहिम शुरू की है उस के दूसरे दिन भी कुछ लोगों ने हेल्पलाइन नंबरों पर मैसेजेस किये। उनका सत्यापन करने के पश्चात महापौर द्वारा गठित टीम ने दवाई किट तैयार की। कैंप कार्यालय कमला नगर में महापौर ने कोविड टीम का हौसला अफजाई करते हुए पार्षद अमित दिवाकर, पार्षद जगदीश पचैरी, पार्षद मोहन सिंह लोधी, पार्षद पति प्रवीन जैन, पार्षद पति संदीप जैन को महापौर नवीन जैन द्वारा दवाई किट देकर रवाना किया। सभी उन समस्त घरों पर दवाई किट देने पहुंचे जिन जिन व्यक्तियों ने व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर पर अपनी रिपोर्ट भेजी थी। इसमें से कुछ लोगों ने भोजन के लिए भी आग्रह भी किया था। महापौर कोविड टीम द्वारा उन सभी डिमांड को पूरा करते हुए उनके घरों तक राहत सामग्री पहुंचाई।
आवास विकास कॉलोनी की पार्षद सुषमा जैन ने रविवार को आवास विकास के विभिन्न सेक्टरो में कोरोना मरीज़ों को दवाई किट आदि कोरोना मरीज और उनके तीमारदारों को महापौर नवीन जैन द्वारा उपलब्ध कराई गईं किट का वितरण किया। वहीं पार्षद जगदीश पचैरी एवं पार्षद मोहन सिंह लोधी ने संयुक्त रूप से स्वदेशी बीमा नगर, शहीद नगर, इंदिरापुरम, उखर्रा ,देवरी रोड़, जयपुर हाउस, अशोक नगर, आगरा कैंट काछी पूरा स्थानों में कोविड किट का वितरण किया गया। पार्षद अमित दिवाकर द्वारा सरला बाग, राहुल विहार कलौनी, लायर्स कॉलोनी, दयालबाग आदि क्षेत्रों में कोविड किट का वितरण किया गया। पार्षद पति प्रवीन जैन द्वारा फ्रीगंज, नेहरू नगर, शाहगंज आदि क्षेत्रों में भी महापौर नवीन जैन द्वारा उपलब्ध कराई गई कोविड किट का वितरण किया गया