15 May, 2024 (Wednesday)

बच्‍चे को किस उम्र में कराएं ब्रश? नहीं जानते 90 फीसदी मां-बाप

आपके 6 महीने के बच्‍चे के मुंह में एक दांत उगा हो और कोई आपसे कहे बच्‍चे के दांत को रोजाना ब्रश से साफ कीजिए. तो आपको लगेगा कि जरूर उसका दिमाग फिर गया है या वह सनकी है. आखिर इतने छोटे बच्‍चे के दूध के दांतों की सफाई कौन करता है? छोटे बच्‍चे के मसूड़े कितने कोमल और मुलायम होते हैं, इन पर ब्रश कैसे किया जा सकता है? अगर 90 फीसदी मां-बाप की तरह आप भी ऐसा ही सोचते हैं तो यह पूरी तरह गलत है. जिसका परिणाम यह होता है कि छोटे बच्‍चों के दांतों में कैविटी, कीड़ा लगना, इन्‍फेक्‍शन, सड़न, दर्द, पीली परत जमने की दिक्‍कतें हो जाती हैं और फिर पेरेंट्स अपने बच्‍चों को लेकर डेंटिस्‍ट्स के पास चक्‍कर काटते रहते हैं.

दरअसल छोटे बच्‍चों को ब्रश कराने के लिए अधिकांश माता-पिता को सही उम्र का ही पता नहीं होता है. यही वजह है कि जब तक दांतों की सफाई शुरू की जाती है, दांत खराब हो चुके होते हैं

एम्‍स नई दिल्‍ली के सेंटर फॉर डेंटल एजुकेशन एंड रिसर्च में एडिशनल प्रोफेसर डॉ. कल्‍पना बंसल से बातचीत की है. जिसमें उन्‍होंने बच्‍चों के लिए ब्रश की सही उम्र से लेकर ब्रश को लेकर बरती जाने वाली सावधानियों पर पेरेंट्स के सभी सवालों के जवाब दिए हैं.

सवाल- बच्‍चे को किस उम्र में ब्रश कराना शुरू कर देना चाहिए?
जवाब- बच्‍चे के मुंह में जैसे ही पहला दांत आ जाए, माता-पिता को चाहिए कि ब्रश कराना शुरू कर दें. अक्‍सर छोटे बच्‍चों के 6 महीने की उम्र में बेबी टीथ आने लगते हैं. इसलिए तभी से दांतों की सफाई करना चालू कर दें.

सवाल- बच्‍चे के मुंह में एक या दो दांत होने पर ब्रश से मसूड़े नहीं छिलेंगे?
जवाब- छोटे बच्‍चों को केयर की जरूरत होती है. उनके साथ सभी चीजें बहुत ही नरमाई से की जाती हैं, इसलिए ब्रश भी बेहद सावधानी से करवाना चाहिए. पेरेंट्स ध्‍यान रखें कि बच्‍चे के दांत पर ही ब्रश बहुत हल्‍के से रगड़ना है और मसूड़ों को बचाना है. ताकि बच्‍चे को कोई परेशानी न हो.

सवाल- क्‍या कोई भी ब्रश इस्‍तेमाल कर सकते हैं?
जवाब- आजकल बेबी ब्रश आते हैं. कुछ पर कार्टून करेक्‍टर भी छपे होते हैं. इन ब्रशों के ब्रशेल्‍स बहुत मुलायम होते हैं. उनसे बच्‍चों के मसूड़ों को दिक्‍कत नहीं होती. हमेशा नर्म ब्रश इस्‍तेमाल करें.

सवाल- क्‍या उंगली से नहीं कर सकते बच्‍चे के दांत साफ?
जवाब- उंगली से दांतों पर लगी दूध या खाने की परत अच्‍छे से हट नहीं पाती. इसलिए उंगली पर कपड़ा लपेटकर दांत और जीभ को साफ कर सकते हैं. इसके अलावा उंगली पर पहनने वाले ब्रश भी आप खरीद सकते हैं.

सवाल- क्‍या बच्‍चे को टूथपेस्‍ट भी करा सकते हैं?
जवाब- हां. ब्रश पर चावल के दाने के बराबर टूथपेस्‍ट लें और फिर ब्रश कराएं. इससे बच्‍चे को पेस्‍ट की आदत भी पड़ेगी और उसके दांत भी बेहतर तरीके से साफ होंगे.

सवाल- क्‍या बड़ों वाला टूथपेस्‍ट बच्‍चे को करा सकते हैं?
जवाब- हां करा सकते हैं लेकिन मात्रा बहुत नामालूम रखें. सामान्‍य रूप से आने वाले कॉलगेट, पेप्‍सोडेंट आदि बच्चों को करा सकते हैं. बाजार में बेबी टूथपेस्‍ट भी आजकल आने लगे हैं, अफॉर्ड कर सकते हैं तो वे भी ले सकते हैं.

जवाब- सभी पेरेंट्स ध्‍यान रखें कि 3 साल से छोटे बच्‍चों के हाथों में ब्रश न पकड़ाएं. उन्‍हें खुद पूरी देखभाल के साथ नहीं तो बच्‍चों के मुंह में चोट लग सकती है. बच्‍चा रोए उस समय ब्रश को लेकर जबर्दस्‍ती न करें.
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *