29 April, 2024 (Monday)

करने जा रहें शादी? अपने पार्टनर से जरूर करें ये 5 बातें, पूरी लाइफ रहेंगे हैप्पी

Indian wedding ceremony. Weddings in India vary regionally, the religion and per personal preferences of the bride and groom. They are festive occasions in India, and in most cases celebrated with extensive decorations, colors, music, dance, costumes and rituals that depend on the religion of the bride and the groom, as well as their preferences

भारत में शादियों का सीजन चल रहा है, अगर आप भी शादी करने की प्लानिंग में हैं तो अपने पार्टनर से जरूर हर चीज शेयर करें ताकि आगे की लाइफ खुशी से बीते. शादी के बाद कई कपल का जीवन कठीन हो जाता है, ऐसा इसलिए हो सकता है क्योंकि उनकी फ्यूचर प्लानिंग ना के बराबर होती है. आज हम आपको ऐसे ही 5 बहुत महत्वपूर्ण बात बताने जा रहे हैं, जिसके बारे में आपको अपने पार्टनर से जरूर बात करनी चाहिए. आइए जानते हैं…

फाइनेंस और इनकम
फाइनेंसियल प्लानिंग कमजोर होने के वजह से कई रिशतों में कड़वाहट आने लगती है, इसलिए शादी का निर्णय लेने से पहले फ्यूचर प्लानिंग के लिए पूंजी को जमा करें. शादी करने से पहले इन दिनों में कपल को फाइनेंसियल रूप से स्टेबल रहने की बहुत जरूरत है. इसलिए अपने पार्टनर से लोन, इनवेस्टमेंट, कर्ज और आगे की ड्रीम चीजों को लेने के लिए खुलकर बात कर लें, इससे आपकी मैरीड लाइफ हैप्पी रहेगी.

ड्रीम्स और गोल्स
सबसे जरूरी है अपने ड्रीम्स और गोल्स को सेट करना. शादी से पहले एक दूसरे से अपने ड्रीम्स और गोल्स को जरूर शेयर करें , क्योंकि रिलेशनशिप में जरूरी है कि आप अपने पार्टनर को अच्छे से समझे और अच्छी बॉन्डिंग हो.

फैमिली बैकग्राउंड
रिलेशनशिप से पहले ये जरूर देखें कि आप जिस शख्स के साथ शादी करने जा रहे हैं उसकी फैमिली किस तरह की है. आस-पड़ोस से ये जरूर पता करें कि होने वाला आपका पार्टनर कैसा है और उसकी फैमिली का क्या कारोबार है और समाज में उन्हें किस तरह से देखा जाता है.

फैमिली प्लानिंग
शादी से पहले आप अपने पार्टनर से खुलकर चर्चा कर लें कि आपकी फैमिली प्लानिंग कैसी होगी. माता-पिता कब बनना है एक बार इस पर भी विचार कर लें ताकि भविष्य में किसी तरह का दबाव न आए.

करियर पर चर्चा
शादी के बाद अगर आपको अपने जॉब प्रोफाइल में बदलाव करना है या अपने करियर को अलग दिशा देनी है तो एक बार अपने पार्टनर को जरूर बता दें. शादी से पहले यह जरूर शेयर करें कि आपका जॉब कैसा है और आपको कहां-कहां काम करना पड़ता है. अपने पार्टनर को ये जरूर बताएं कि आप अपने वर्क और पर्सनल लाइफ को बैलेंस करने के लिए क्या करते हैं.
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *