23 November, 2024 (Saturday)

अपने बॉयफ्रेंड को किस नाम से बुलाएं? नोट करें 50 निकनेम

हर व्यक्ति की पहचान उसके नाम से होती है. कुछ लोगों के 2 या उससे ज्यादा भी नाम होते हैं. एक ओरिजिनल नाम के अलावा घर पर बुलाया जाने वाला नाम अलग होता है. कभी-कभी दोस्त-रिश्तेदार अपने हिसाब से नामों के शॉर्ट फॉर्म बना देते हैं. कई बार पार्टनर भी प्यार और मूड के हिसाब से एक-दूसरे को कई नामों से बुलाने लग जाते हैं. ओरिजिनल नाम के अलावा जो भी नाम होते हैं, उन्हें निकनेम कहा जाता है.

अगर आप अपने बॉयफ्रेंड, पति, करीबी दोस्त या पार्टनर के लिए निकनेम चुन रही हैं तो इसमें कुछ गलत नहीं है. आपको अपने करीबी व्यक्ति को प्यार से या अपने मूड के हिसाब से बुलाने का पूरा हक है. हां, एक परफेक्ट नाम चुन पाना थोड़ा मुश्किल जरूर हो सकता है (Unique Nicknames for Boyfriend). अगर आप भी अपने पार्टनर के लिए एक अदद नाम की तलाश कर रही हैं तो यह लिस्ट आपके काम आ सकती है. इसमें कॉमन निकनेम्स फॉर बॉयफ्रेंड के साथ ही कुछ खास नाम भी हैं.

बॉयफ्रेंड के लिए सबसे कॉमन निकनेम
बॉयफ्रेंड निकनेम लिस्ट में कुछ ऐसे नाम हैं, जो लगभग हर कोई जानता है. इनमें अपनापन तो है लेकिन नयापन नहीं है. हालांकि आप चाहें तो अपने लविंग पार्टनर को इन नामों से जरूर बुला सकती हैं-

1- बाबा

2- बेबी

3- जान

4- स्वीटहार्ट

5- हनी

6- लव

7- बालम

8- शोना

9- मिस्टर हैंडसम

10- बाबू

पति के लिए सबसे खास नाम
पति को सबके सामने सुनिए, अजी आदि कहकर बुलाना तो ठीक है. लेकिन आप चाहें तो उनके लिए कुछ स्पेशल नाम भी रख सकती हैं. इन नामों से पुकारने का हक सिर्फ आपका रहेगा.

मि. + सरनेम/ सरनेम + जी (मि. वर्मा, मि. गुप्ता, मि. शुक्ला/ वर्मा जी, गुप्ता जी, शुक्ला जी…)

2- जनाब

3- पार्टनर के नाम को शॉर्ट कर लें (राजीव को राज, अमृतांश को अमृत…)

4- मितवा

5- गूगल (अगर आप हर जानकारी को उनसे कंफर्म करती हैं)

6- सोल मेट

7- स्वीटम

8- माई बेटर हाफ

9- पति देव

10- प्रिंस चार्मिंग

इन नामों से रिश्ते में घुलेगा प्यार
अगर शॉपिंग करने, मूवी देखने, मनपसंद खाना खाने, डेट पर जाने के लिए पार्टनर को मनाना है तो थोड़ी मेहनत भी करनी होगी. ऐसे समय पर पार्टनर को रोमांटिक निकनेम से बुलाएं.

1- डार्लिंग

2- माई लव

3- माई लाइफ

4- माई हीरो

5- डायमंड

6- हमसफर

7- जान- ए- जिगर

8- पिया

9- जानू

10- साजन

 पार्टनर को जरूर पसंद आएंगे ये क्यूट निकनेम
अपने पार्टनर पर हर समय प्यार आ रहा हो, ऐसा जरूरी नहीं है. लेकिन आप चाहें तो नाराजगी में भी प्यार का रस घोल सकती हैं. जानिए पार्टनर के लिए कुछ क्यूट निकनेम.

1- रोमियो

2- मजनूं

3- नौटंकी

4- ड्रामा किंग

5- चोर

6- डर्टी बॉय

7- ड्रैगन

8- टाइगर

9- शहंशाह

10- नवाब साहब

पार्टनर के लिए क्लासिक नाम
बॉयफ्रेंड का नामकरण करना आसान नहीं होता है. अपने पार्टनर को प्यार से पुकारने से पहले उनके मिजाज की जानकारी भी होनी चाहिए. जानिए पार्टनर का नाम कैसे रखें-

1- अपने और उनके नामों के कुछ हिस्से को कंबाइन कर लें, जैसे- दीपक+रागिनी- दीरा.

2- लव, स्वीटहार्ट, डार्लिंग, लाइफ जैसे शब्दों के दूसरी भाषा में अर्थ ढूंढ लें.

3- उसकी पर्सनालिटी की एक खास बात को पहचानकर उसका नाम रख दें.

4- आप अपने पार्टनर को उसकी किसी रोमांटिक अदा के आधार पर नाम दे सकती हैं.

5- अगर आप अपने पार्टनर को हनी बुलाती हैं और किसी दिन उसे सम्मानित किया गया है या उसने कुछ बहुत शानदार काम किया है तो आप उसे हनीफायर बुला सकती हैं.

6- अपने पार्टनर को सिर्फ अपना होने का अहसास दिलाना जरूरी है. इसलिए बीच-बीच में उसे माई मैन, माई लाइफ, माई हबी, माई पार्टनर, माई लव कहती रहें.

7- अगर आपको अपने पार्टनर पर बहुत प्यार आ रहा हो तो उसे आई कैंडी भी कह सकती हैं.

8- अपने हॉट पार्टनर को हॉट स्टफ, हॉट चॉकलेट, लवर बॉय, बैड बॉय आदि नामों से पुकार सकती हैं.

9- अगर आपके पार्टनर ने कोई बहादुरी वाला काम किया है तो उसे सुपरमैन, बैटमैन, आयरन मैन आदि कह सकती हैं.

10- अगर आप दोनों बॉलीवुड प्रेमी हैं तो किसी पसंदीदा कैरेक्टर के नाम से भी पार्टनर को पुकार या चिढ़ा सकती हैं.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *