अपने पार्टनर से जरूर पूछे ये चंद सवाल, रिश्ते में आएगी मजबूती
Relationship Tips : अपनी शादी के रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए आप क्या करते हैं? अगर आप नए नए रिलेशनशिप में गए हैं और आप हर तरह की दूरियों को कम रखना चाहते हैं, अपने पार्टनर के मन की बात को समझना चाहते हैं तो आप क्या करते हैं? आम लोगों का जवाब होता है कि ऐसा होने पर हम साथ में कहीं घूमने जाते हैं, साथ में वक्त गुजारते हैं या कहीं डिनर पर जाते हैं. लेकिन इन सब चीजों से गिले शिकवे कम नहीं होते, बल्कि घून की तरह मन को अंदर ही अंदर खाते रहते हैं. ऐसे में कुछ सवाल आपके और उनके रिश्ते में आई दूरियों को कम कर सकता है. यहां हम बता रहे हैं कि आप आपस की दूरियों को कम करने के लिए आप क्या सवाल पार्टनर से पूछ सकते हैं.
1. कौन सी ऐसी बात है तो मैंने कही और तुम्हें बुरी लगी– जब आप यह सवाल पार्टनर से करेंगे तो आपको अपने पार्टनर के दर्द का अंदाजा लगेगा और आप सही तरीके से आगे से उनसे बर्ताव कर सकेंगे. यही नहीं, यह सवाल जब आप करेंगे तो इसका जवाब देकर आपके पार्टनर का मन भी हल्का हो जाएगा.
2. तुम्हारी कौन सी बात मैं समझ नहीं पाता या मुझे समझने में परेशानी होती है– यह सवाल भी आपके पार्टनर के मन को हल्का करने का काम करेगा. दरअसल, कई बार हम किसी बात को कुछ और समझ कर रिएक्ट कर देते हैं और मन में यह घाव बनकर रह जाता है. लेकिन जब आप इस तरह के सवाल पूछ देते हैं तो परेशानी दूर होने लगती है
3.तुम्हें हमारे रिश्ते को लेकर किस बात का डर लगता है– रिलेशनशिप में इनसिक्योरिटी फीलिंग कई तरह की मानसिक परेशानियों को जन्म देने लगता है और इसका नतीजा हमेशा बुरा ही होता है. अगर आप उनके मन के शक को दूर रखना चाहते हैं तो पार्टनर से यह सवाल पूछ दें.
4.मुझमें और औरों में तुम्हें क्या अंतर लगता है– इस सवाल का जवाब रिलेशनशिप में मौजूद हर इंसान के मन में होता है और वह इसका जवाब जानना चाहता है. यही नहीं, अगर आप इस सवाल का जवाब सही तरीके से पूछें तो आपके बीच के रिश्ते में रोमांस बना रहेगा.
5.अगर हमारे रिश्ते में कुछ बदलना हो तो वो क्या चीज है– यह सवाल आपको अपनी गलतियां सुधारने का मौका देगा. अगर आप यह सवाल पूछें और आपको कोई जवाब मिले तो उसे सीरियसली लें और बदलने की कोशिश करें. इस तरह आप दोनों हमेशा करीब रहेंगे.