28 January, 2025 (Tuesday)

क्या है शादी के लिए सही एज गैप? कपल को हो सकती हैं ये बड़ी दिक्कतें,

कहते हैं प्यार हर उम्र के लोगों को हो सकता है. इसकी कोई सीमा नहीं होती है. इसका ही एक उदाहरण सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यहां एक कपल की कहानी खूब वायरल हो रही है. दरअसल, दोनों में 37 साल का एज गैप है, जिस वजह से उन्हें आलोचना का सामना करना पड़ रहा है और ये खबर तब ज्यादा फैली जब 63 साल की महिला अपना पहला बच्चा जन्म देने के लिए तैयार है. बुजुर्ग महिला का नाम महिला का नाम चेरिल मैक्केन है. चेरिल ने सितंबर 2022 में 26 वर्षीय कुरान मैक्केन के शादी रचाई थी और अब सेरोगेसी की मदद से वे एक बच्चे की उम्मीद कर रही हैं.

हालांकि, दोनों को सोशल मीडिया पर एज गैप को लेकर खूब आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. क्या लाइफ पार्टनर के लिए ऐसा एज गैप हेल्दी है? आइए जानते हैं कि शादीशुदा जीवन के लिए एक परफेक्ट एज गैप कितना होना चाहिए?

बदलते समाज में शादी को लेकर लोगों की सोच और कई परंपराएं बदल गई हैं. वैसे तो हमारे समाज में अरेंज मैरिज आम बात है, लेकिन आजकल युवा पीढ़ी प्रेम विवाह की ओर आकर्षित हो रही है. कहते हैं प्यार अनिश्चित होता है. यह नहीं कहा जा सकता कि कौन सी महिला किसी पुरुष के दिल में होगी और कौन सा पुरुष किसी महिला के दिल में होगा. यहां सारा विज्ञान विफल हो जाता है. ऐसे कई उदाहरण हमारे सामने हैं. दिग्गज क्रिकेटर सचिन की पत्नी अंजलि तेंदुलकर उनसे चार साल बड़ी हैं. प्रियंका चोपड़ा अपने पति निक जोनस से 10 साल बड़ी हैं. दोनों ही अच्छे शादीशुदा कपल है. लेकिन यह जानना जरूरी है कि पति-पत्नी के बीच उम्र का कितना अंतर होना चाहिए…

कई रिसर्च के मुताबिक, पति-पत्नी के सही एज गैप को 5-7 साल बताया गया है. एक स्टडी में यह बात भी सामने आ चुकी है कि अगर कपल्स के बीच 1 साल का एज गैप होता है तो उनके बीच तलाक होने की गुंजाइश 3 फीसदी होती है. 5 साल के अंतर पर 18 फीसदी, 10 साल के अंतर हो तो 39 फीसदी और 20 साल के अंतर वाले कपल के बीच 95 फीसदी तलाक की गुंजाइश होती है. वहीं, पारंपरिक रुप से बताया गया है कि हमेशा शादी के लिए लड़का का उम्र में बड़ा होना अच्छा माना जाता है. लड़का समझदार हो तो वो परिवार को सही से चला सकता है. लेकिन समाज ने बड़ी लड़की और छोटे उम्र के लड़के को पति के रूप में कम ही स्वीकार किया है

अगर साइंस के हिसाब से देखें तो पति-पत्नी के एज गैप पर कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है, बल्कि यहां इस बात की चर्चा की गई है कि शारीरिक संबंध बनाने के लिए महिला और पुरुष का एज गैप कितना होना चाहिए. वैसे तो महिलाओं के मां बनने की एक उम्र होती है. क्योंकि ओव्यूलेशन की एक निश्चित समय सीमा होती है. लेकिन पुरुषों में स्पर्म उत्पादन की कोई निश्चित सीमा नहीं है. हालांकि, पुरुषों की उम्र बढ़ने के साथ स्पर्म की संख्या और गुणवत्ता में गिरावट आती है.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *