बीवी की शिकायत से पहले ‘श्रीमान जी’ आप भी जान लें अपनी 6 गलतियां
कई पतियों की यह परेशानी रहती है कि शुरुआत में तो उनकी पत्नी उनका बहुत खयाल रखती थी और दोनों के बीच अच्छी ट्यूनिंग थी, लेकिन समय गुजरने के साथ ही उसका बर्ताव काफी चिड़चिड़ा हो गया है और मेरी हर बात को नापसंद करती है
अगर आप भी पत्नी के ऐसे बर्ताव से चिंतित रहते हैं कि शादी के बाद वो चिड़चिड़ी क्यों हो गई तो इसकी कुछ सिंपल वजहें हो सकती हैं. आप उन वजहों को जानकर फिर से अपनी शादी को खुशनुमा और बेहतर बना सकते हैं.
दरअसल, कई बार पति अपनी पत्नी से कुछ वादा कर देते हैं लेकिन खुद ही भूल भी जाते हैं. यह बात किसी भी पार्टनर को बुरा लग सकता है. अगर आप बार-बार यह गलती दोहरा रहे हैं तो यह पत्नी की नाराजगी की वजह हो सकता है.
कई बार औरतें घर और बाहर के काम से मानसिक रूप से थक जाती हैं और उम्मीद करती हैं कि उनका पार्टनर उसका हालचाल पूछे और साथ में कुछ अच्छे पल बिताए. यह उम्मीद स्वाभाविक भी है. लेकिन अपने काम में व्यस्त पति इस काम को जरूरी नहीं समझते. ऐसे में हो सकता है कि आपकी पत्नी आपसे कटी कटी रहने लगे
कई महिलाओं की शिकायत रहती है कि उनका पति बच्चों की परवरिश में थोड़ा भी मदद नहीं करता. कई बार तो छोटे बच्चे रोते रहते हैं और पति मोबाइल देखने में बिजी रहते हैं. पति का ऐसा बर्ताव औरतों को चिड़चिड़ा बना देता है.
औरतों की यह भी शिकायत रहती है कि सजा-धजा घर पति के आते ही बिखरा सा हो जाता है और हर जगह मोजे, तौलिया, जूते, शर्ट आदि बिखरे पड़े होते हैं. इसे देखकर दिनभर की थकी पत्नी कुछ बोल तो नहीं पाती, लेकिन मन ही मन में चिड़चिड़ाहट जरूर पैदा हो जाती है.
अगर आपकी हर जरूरतों को पूरा करते करते अगर वह अपना काम नहीं कर पा रही, अपने दोस्तों या परिवार के साथ मिलजुल नहीं पा रही तो यह भी उसके खराब मूड की वजह हो सकता है. अगर आप इन बातों को ख्याल रखें और बराबरी के साथ अपनी पत्नी की भी मानसिक शारीरिक जरूरतों को पूरा करें तो आपके बीच की दूरियां कम हो सकती हैं.