24 November, 2024 (Sunday)

महिला सुरक्षा सम्बन्धी उपायों एवं उनके अधिकारों के प्रति किया गया जागरुक

महोबा। महिलाओं/बच्चियों के विरुद्ध घटित होने वाले अपराधो एवं उन पर होने वाले उत्पीड़न के रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान “मिशन शक्ति फेज-3” के तहत पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जनपद के समस्त थाना क्षेत्रो में महिला बीट पुलिस अधिकारी व अन्य पुलिसकर्मियों के साथ विभिन्न ग्रामो में चौपाल/कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें महिलाओं/बालिकाओँ को “मिशन शक्ति फेज-3” के तहत सार्वजनिक स्थलो जैसे-चौराहे, बाजार, कॉलेज, कोचिंग संस्थान व अन्य सार्वजनिक स्थलों को असामाजिक तत्वो से मुक्त कराये जाने तथा महिलाओ एवं बालिकाओं के साथ राह चलते छेडखानी, अभद्रता, अश्लील प्रदर्शन तथा अभद्र टिप्पणियाँ इत्यादि की घटनाओ को रोकने के लिये जागरुक किया गया तथा महिला/बालिकाओं को सुरक्षा संबंधित सेवाएँ जैसे यू0पी0-112 नम्बर,1090वूमेन पावर लाइन 181 महिला हेल्प लाइन,1076 मुख्यमंत्री हेल्प लाइन,1098 चाइल्ड हेल्प लाइन,102 स्वास्थ्य सेवा,108 एम्बूलेन्स सेवा,155260 साइबर सुरक्षा के बारे में जानकारीयाँ दी गई । इस दौरान उपस्थित महिलाओं,बालिकाओं को अवगत कराया गया कि सभी थानो में महिलाओ की सुरक्षा,सहायता हेतु एक महिला हैल्पडेस्क बनाया गया है, जहाँ पर महिला कर्मी द्वारा महिलाओ की शिकायत सुनी जाती है तथा समय से उनका निस्तारण किया जाता है । इसके साथ ही मौजूद महिलाओं,बालिकाओं को महिला सुरक्षा सम्बन्धी चलायी जा रही हैल्पलाइन नम्बरों के सम्बन्ध में पंपलेट वितरित करते हुए विस्तार से जानकारी देने के साथ ही सभी महिलाओं,बालिकाओ को हेल्पलाइन नम्बर का निर्भीक होकर उपयोग करने हेतु तथा महिलाओ को आत्मनिर्भर बनने व निर्भीक होकर अपने अपने क्षेत्र में कार्य करने,शिक्षा ग्रहण करने के लिये प्रेरित किया गया तथा सोशल मीडिया पर अपनी प्राइवेसी रखते हुये उसका प्रयोग करने के लिये कहा गया ।
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *