गेंहू की खरीद 1 अप्रैल से हर हाल में होगी प्रारंभ , शासन द्वारा रू 2015 /- कुन्तल की दर से गेहूँ का न्यूनतम समर्थन मूल्य निर्धारित किया गया
महोबा ,रबी विपणन वर्ष 2022-23 में गेंहू की खरीद हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया।इस दौरान सभी खरीद केन्द्र प्रभारियों को आवश्यक प्रशिक्षण दिया गया।साथ ही इस आशय से निर्देशित भी किया गया कि गए गेंहू की खरीद 1 अप्रैल से हर हाल में प्रारंभ कर दी जाए।
इस मौके पर जनपद के किसान बन्धुओं को अवगत कराया गया कि रबी विपणन वर्ष 2022-23 के अन्तर्गत कृषकों को उनकी उपज का लाभकारी मूल्य उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शासन द्वारा रू 2015 /- कुन्तल की दर से गेहूँ का न्यूनतम समर्थन मूल्य निर्धारित किया गया है।रबी विपणन वर्ष 2022-23 में गेहूँ की खरीद दिनांक 1 अप्रैल 2022 से 15 जून 2022 तक किसानों से सीधे क्रय की जाएगी।सरकारी क्रय केन्द्र पर गेहूँ की बिक्री के पूर्व ऑनलाइन पंजीकरण कराना अनिवार्य है। पंजीकरण खाद्य विभाग के पोर्टल www.fcs.up.gov.in पर कराया जा सकता है। पंजीकरण के लिए ओ०टी०पी० की व्यवस्था की गयी है जोकि एस०एम०एस० द्वारा कृषक के अंकित मोबाईल नम्बर पर आयेगा, जिसे भरकर पंजीकरण की प्रक्रिया पूर्ण होगी। पंजीकरण कराते समय कृषक को अपनी खतौनी में अंकित नाम को सही-सही दर्ज कराना है तथा उसके साथ-साथ आधार कार्ड में अंकित नाम व संख्या तथा लिंग सही-सही भरना है। साथ ही पंजीकरण कराते समय परिवार के एक सदस्य को नामिनी के रूप में पंजीकरण कराने की व्यवस्था के तहत नामिनी के आधार कार्ड की सूचना अंकित करानी होगी। गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी गेहूँ की खरीद सम्पूर्ण प्रक्रिया ऑनलाइन एवं ई-पॉप मशीन (इलेक्ट्रॉनिक प्वांइट ऑफ परचेज) के माध्यम से सम्पन्न होगी तथा कृषकों का भुगतान पी०एफ०एम०एस० के माध्यम से किया जायेगा।पी०एफ०एम०एस० के माध्यम से त्वरित भुगतान सुनिश्चित हो सके, इसके लिए कृषकों से अपील है कि अपने नजदीकी किसी भी साइबर कैफे या जनसुविधा केंद्र पर जाकर ऑनलाइन पंजीकरण अवश्य करालें।गेहूं खरीद में कृषकों के आधार सीडेड (लिंक) बैंक खातों में ही भुगतान किया जायेगा। कृषकों का बैंक खाता उनके आधार नम्बर एवं NPCI (National Payment Corporation of India) से मैप्ड होना अनिवार्य है।यदि कृषक के पास एक से अधिक बैंक खाते हैं तो उसके सबसे Letest Aadhar updated बैंक खाते में ही भुगतान जाएगा।कृषक बन्धुओं से अपील है कि गेहूँ बिक्री के समय पंजीकरण प्रपत्रों के साथ-साथ कम्प्यूटराईज्ड खतौनी, आधार कार्ड एवं NPCI (National Payment Corporation of India) से मैप्ड बैंक खाते की पासबुक के प्रथम प्रष्ठ की छायाप्रति ले जाएं तथा गेहूँ विक्रय के उपरान्त केन्द्र प्रभारी से पावती अवश्य प्राप्त कर लें।डीएम मनोज कुमार द्वारा पूर्व में ही सभी क्रय केंद्र प्रभारियों को निर्देश दिए जा चुके हैं कि अपने अपने केंद्रों पर खरीद सम्बन्धी आवश्यक व्यवस्थाएं पूर्ण करालें और नियत समय से खरीद अनिवार्य रूप से प्रारम्भ कर दें। कार्यशाला में सीडीओ डॉ हरिचरन सिंह, एसडीएम सदर जितेंद्र सिंह, डिप्टी आरएमओ राम कृष्ण पांडेय, ए आर कॉपरेटिव आर पी गुप्ता, जिलाध्यक्ष पीसीएफ शरद सिंह,मंडी सचिव गौरव सिंह सहित अन्य अधिकारी व समस्त केंद्र प्रभारी गण मौजूद रहे।