सभी कार्मिक दी गयी जिम्मेदारी का अक्षरसः पालन करें, अन्यथा कड़ी कार्रवाही होगी- डीईओ पुलिस विभाग के कार्मिक प्रशासनिक कार्मिकों के साथ समन्वय बनाकर निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराएं-एसपी
महोबा। विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं सकुशल सम्पन्न कराने के उद्देश्य से डीईओ मनोज कुमार तथा एसपी सुधा सिंह द्वारा संयुक्त रूप से सिविल तथा पुलिस के समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों को पुलिस लाइन प्रांगण में ब्रीफ किया गया। इस मौके पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने समस्त जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटस तथा पुलिस के अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सम्पूर्ण मतदान को सकुशल सम्पन्न कराना आप सभी दायित्व होगा।किसी भी स्तर पर चूक पाए जाने पर कड़ी कार्रवाही अमल में लायी जाएगी।कहाकि कि सभी बूथों पर तैयारियां पहले से सुनिश्चित करा ली जाएं ताकि नियत समय पर किसी भी प्रकार की जल्दबाजी से बचा जा सके।उन्होंने कहा कि जिले के प्रत्येक बूथ पर मतदान हर हाल में प्रातः 7 बजे से शुरू हो जाना चाहिए।उन्होंने बताया कि 20 फरवरी को मतदान दिवस के अवसर पर किसी भी प्रत्याशी, अभिकर्ता, मतदाता अथवा अन्य व्यक्ति द्वारा मतदान केन्द्र के 100 मीटर के दायरे में किसी भी प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जैसे मोबाइल फोन, कैमरा आदि का प्रयोग पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।निर्वाचन आयोग के उपरोक्त निर्देशों का पालन न करने वालों पर आदर्श आचार संहिता के अंतर्गत सख्त कार्रवाही होगी।उन्होंने बताया कि केबल पीठासीन अधिकारी ही मोबाइल फोन का उपयोग कर सकते हैं।उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित कराने के लिए पर्याप्त फोर्स की व्यवस्था की गयी है।हमारे सभी जवान प्रत्येक बूथ पर शांति व्यवस्था सुनिश्चित कराएंगे।उन्होंने सभी मतदान कार्मिकों को निर्देशित किया कि मतदाता से बहुत शालीनता से व्यवहार करें।किसी भी प्रकार की उदंडता सम्बन्धी शिकायत नहीं मिलनी चाहिए।प्रत्येक स्तर पर निर्वाचन आयोग के नियमों का पालन सुनिश्चित कराया जाए।उन्होंने बताया कि सभी बूथों पर कार्मिकों के खाने-पीने की व्यवस्था करा दी गयी है, साथ ही शुल्क भी निश्चित कर दिया गया है।सभी कार्मिक खाना लेने के बदले निर्धारित शुल्क अवश्य चुकाएं।उन्होंने कहाकि ईवीएम व वीवीपैट के संचालन में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए और जानबूझकर पर निर्वाचन प्रक्रिया बाधित न की जाए, ऐसा पाए जाने पर कड़ी से कड़ी कार्रवाही की जाएगी।यह भी कहाकि मतदान के दौरान यदि किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो तुरंत अपने सीनियर अधिकारी को अवगत कराएं।डीईओ ने कहाकि कल 19 फरवरी को हमारी सभी पोलिंग पार्टियां अपने-अपने निर्धारित बूथ के लिए रवाना होंगी।यह भी बताया कि मतदान समाप्त होने पर सभी अपने ईवीएम वीवीपैट व अन्य सामान को अच्छी तरह से चैक कर लें, इसके बाद ही बूथ छोड़ें।एसपी ने कहा कि पुलिस विभाग के सभी कार्मिक अपनी-अपनी ड्यूटी में अलर्ट रहें तथा प्रशासनिक कार्मिकों के साथ समन्वय बनाकर निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराएं। इस मौके पर सामान्य प्रेक्षक विधानसभा महोबा, डॉ एम. माथिवनन आईएएस, सामान्य प्रेक्षक विधानसभा चरखारी, टी. एस. राजसेखर आईएएस, पुलिस प्रेक्षक आर. एस. वेलवंशी आईपीएस, एडीईओ आरएस वर्मा, एडीएम नमामि गंगे जुबेर बेग, एडीएम न्यायिक शिशिर कुमार, एएसपी आरके गौतम, प्रभारी मीडिया सतीश यादव सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी गण मौजूद रहे।