मतदाताओं से डीएम की अपील : वोट जरूर करें, किसी से उपहार न लें
महोबा। विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं सकुशल सम्पन्न कराने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में समस्त जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटस, ईवीएम व वीवीपैट के मास्टर ट्रेनर्स तथा बीईएल इंजिनियर्स को ब्रीफ किया गया।कहाकि सभी सेक्टर व जोनल ईवीएम व वीवीपैट मशीन के संचालन आदि के बारे में अच्छी तरह से जान लें।और मतदान के दिन ईवीएम व वीवीपैट के मास्टर ट्रेनर्स तथा बीईएल इंजिनियर्स के निरंतर संपर्क में रहें।सम्पूर्ण मतदान को सकुशल सम्पन्न कराना आपका दायित्व होगा।किसी भी स्तर पर चूक पाए जाने पर कड़ी कार्रवाही की जाएगी।
इस मौके पर डीईओ ने 20 फरवरी मतदान दिवस पर सभी जनपदवासियों से अनिवार्य रूप से वोट डालने की अपील की है।उन्होंने कहा है कि बिना किसी के बहकावे में आए मतदाता अपने पसंदीदा उम्मीदवार के पक्ष में मतदान करें। उन्होंने आगाह किया है कि किसी राजनीतिक दल अथवा प्रत्याशी से किसी भी तरह का आतिथ्य अथवा पुरस्कार स्वीकार न करें।कहाकि हमारा लक्ष्य शांतिपूर्ण, स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराना है।आपका एक-एक मत महत्वपूर्ण है। मतदान स्थल पर यदि कोई व्यक्ति किसी प्रत्याशी विशेष के पक्ष में मतदान के लिए दबाव डालता है तो इसकी सूचना सुरक्षाकर्मी अथवा जिला प्रशासन द्वारा बूथ पर चस्पा कराए गए अधिकारियों के मोबाइल नंबर पर तत्काल दें।
मतदाता फोटो पहचान पत्र अथवा फोटो मतदाता पर्ची में से एक अवश्य लेकर जाएं। यदि मतदाता पर्ची उपलब्ध नहीं हो पाई है तो बूथ पर स्थापित किए गए मतदाता सुविधा केंद्र पर दूसरी प्रति प्राप्त कर लें। पहचान पत्र के अभाव में निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए 12 वैकल्पिक दस्तावेजों में से कोई एक साथ लेकर जाएं। उन्होंने अपील करते हुए कहाकि इस राष्ट्रीय महत्व के दिन अनिवार्य रूप से दो मिनट वोट के लिए निकालें और लोकतंत्र की मजबूती में अपना योगदान दें। इस दौरान प्रभारी कार्मिक डॉ हरिचरन सिंह, एडीईओ आरएस वर्मा, एडीएम नमामि गंगे जुबेर बेग, एडीएम न्यायिक शिशिर कुमार, प्रभारी प्रशिक्षण चित्रसेन सिंह, डिप्टी कलेक्टर एमएल यादव, डिप्टी कलेक्टर राकेश कुमार, एसडीम चरखारी पीयूष जायसवाल, प्रभारी मीडिया सतीश यादव आदि मौजूद रहे।