मिशन शक्ति अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन
महोबा। मिशन शक्ति अभियान के तहत नारी सुरक्षा/नारी सम्मान/नारी स्वावलंबन के प्रति महिलाओं एवं बालिकाओं में सशक्तिकरण व विश्वास का वातावरण बनाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह के निर्देशन पर जनपद में महिलाओं एवं बालिकाओं को सशक्त एवं निर्भीक बनाने हेतु लगातार जागरुक अभियान चलाया जा रहा है। क्षेत्राधिकारी नगर रामप्रवेश राय की अध्यक्षता में तथा प्र0नि0 थाना कोत0 महोबा बलराम सिंह व महिला थाना प्रभारी उ0नि0 शिल्पी शुक्ला की उपस्थिति में ज्ञानस्थली पब्लिक स्कूल महोबा में तथा थाना खरेला अन्तर्गत क्षेत्राधिकारी चरखारी उमेश चन्द्र की अध्यक्षता में व प्र0नि0 खरेला अनूप दूबे की उपस्थिति में गोकुल प्रसाद बालिका इंटर कॉलेज कस्बा खरेला में जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें चित्र पर माल्यार्पण करते हुए कार्यक्रम को आरम्भ किया गया, क्षेत्राधिकारी द्वारा अपने संबोधन में बताया कि छात्राओं को महिला शिक्षा, सुरक्षा, अधिकार व आत्मराक्षा पर विषेश जोर देकर जागरूक किया जा रहा है, साथ-साथ यह भी बताया गया कि छात्राओं/बालिकाओं को स्कूल आते-जाते समय या अपने गांव में कोई भी किसी प्रकार से परेशान करता है तो उसकी शिकायत आप अपने नजदीकी थाने पर स्थापित “महिला हेल्प डेस्क” पर तुरंत बिना डरे हुए अपनी गोपनीयता बनाये रखते हुए कर सकती हैं आपात स्थिति में आप पुलिस आपातकालीन सेवा 112 पर फोन कर सकती हैं । जनपद के प्रत्येक थानों पर “मिशन शक्ति” के तहत स्थापित “महिला हेल्प डेस्क” पर तैनात महिला पुलिस कर्मियो को थाने पर आने वाली महिला फरियादियो की समस्याओ को अच्छी तरीके से सुनकर समयवद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के संबन्ध में जानकारी दी गयी। इसी क्रम में नोडल अधिकारी मिशन शक्ति निरीक्षक रचना सिंह द्वारा ग्राम उटियां थाना कबरई में, थानाध्यक्ष महोबकंठ सुनील कुमार तिवारी मय टीम द्वारा थानाक्षेत्र के प्र0वि0 ग्राम बगरौनी में, तथा थाना पनवाडी में म0कां0 रचना व मं0कां0 रुमन द्वारा कस्बा पनवाडी में जागरुकता अभियान के तहत चोपाल लगाकर जागरुक किया गया ।