सीओ ने विजयपुर में भ्रमण कर महिलाओं को सुरक्षा संबंधी अधिकारों के प्रति किया जागरुक सर्किल के सभी चौकी इंचार्जों के साथ मीटिंग कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश
महोबा। पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह के कुशल निर्देशन में क्षेत्राधिकारी कुलपहाड़ तेजबहादुर सिंह द्वरा कोतवाली कुलपहाड़ पुलिस के साथ थाना कुलपहाड़ क्षेत्र के अन्तगर्त ग्राम विजयपुर का भ्रमण किया गया, भ्रमण के दौरान गांव में जन सामान्य के लोगों पुरुष एवं महिलाओं को एकत्रित कर मिशनशक्ति-03 अभियान के तहत महिला सशक्तिकरण एवं महिला हेल्पडेस्क नंबर 1090, 112, 181, 1076 आदि के संबंध में तथा साइबर अपराध से कैसे बचे इस संबंध में जागरुक किया गया तथा गांव में शराब बेचने वाले एवं जुआ खेलने वालों के संबंध में भी वार्ता कर जानकारी दी गई तथा पीआरवी चेकिंग कर कमाण्डर, सबकमाण्डर को आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।
इसी क्रम में क्षेत्राधिकारी कुलपहाड़ द्वारा अपने सर्किल के चौकी प्रभारियों के साथ मीटिंग की गयी तथा मीटिंग में चौकी प्रभारियों को लम्बित विवेचनाओं का समय से निस्तारण करनें तथा महिला संबंधी अपराधों की प्राथमिकता से आवश्यक कार्यवाही कर उनका निस्तारण करें,तथा अपने-अपने क्षेत्र में लूट/चोरी आदि की घटनाओं में अकुंश लगाने के लिए रात्रि में करें प्रभावी गस्त तथा अवैध शराब/जुआ आदि के संबंध में गिरफ्तारी बरामदगी अभियान चलाकर आवश्यक कार्यवाही करें।