जो भी कोटेदार धांधली करे उसके खिलाफ सख्त और त्वरित कार्यवाही की जाये- प्रभारी मंत्री जनपद दौरे पर आये प्रभारी मंत्री ने योजनाओं का किया स्थलीय निरीक्षण



महोबा। राज्यमंत्री, समाज कल्याण, अनुसूचित जाति एवं जनजाति विकास विभाग उत्तरप्रदेश एवं जिले के प्रभारी मंत्री डॉ जीएस धर्मेश ने भाजपा जिलाध्यक्ष जितेंद्र सिंह सेंगर के साथ जैतपुर विकास भवन सभागार में ब्लॉक स्तर पर योजनाओं की समीक्षा की तथा सरकार की कल्याण कारी योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए।
समीक्षा के दौरान प्रभारी मंत्री ने ब्लॉक पर किए गए विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि कोई भी पात्र व्यक्ति सरकार की योजनाओं का लाभ पाने से वंचित न रहे।ग्राम स्तर पर खुली बैठक कर लाभार्थियों को चिन्हित किया जाए।मौके पर उन्होंने एनआरएलएम, पीएम आवास, शौचालय, पेंशन, खेत तालाब आदि के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र दिए तथा कोरोना महामारी में उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्टाफ को सम्मानित किया।ब्लॉक सभागार में उन्होंने जनसमस्याएं सुनीं और उनके निस्तारण हेतु अधिकारियों को आवश्यक दिशा- निर्देश भी जारी किए।इसके उपरांत उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जैतपुर का निरीक्षण किया।यहां संचालित टीकाकरण केंद्र के निरीक्षण में उन्होंने कहा कि जनपद महोबा में इस समय कोरोना का एक भी एक्टिव केस नहीं है, इस उत्तम कार्य के लिए पूरे जिले के अधिकारी व कर्मचारी गण बधाई के पात्र हैं, परंतु इसके दूरगामी प्रभाव से बचने के लिए टीकाकरण अत्यंत जरूरी है।उन्होंने कहा कि पूरे जिले में पंचायत वार बड़ी संख्या में टीकाकरण सत्र आयोजित कर सभी लोगों को वैक्सीनेट किया जाए।इस मौके पर क्षेत्रीय वनाधिकारी जैतपुर सी बी सिंह द्वारा ब्लॉक परिसर में 60 से अधिक पौधे रोपित कराए गए, जिसमें प्रभारी मंत्री, भाजपा जिलाध्यक्ष सहित अन्य जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने वृक्षारोपण किया।ब्लॉक परिसर में ही स्थित पंडित दीन दयाल उपाध्याय पार्क में प्रभारी मंत्री ने पंडित दीन दयाल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।इस दौरान उन्होंने टीकाकरण हेतु जागरुकता वाहन को ब्लॉक परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना भी किया।
उक्त के अतिरिक्त मंत्री ने भ्रमण के दौरान जैतपुर ब्लॉक की दो ग्राम पंचायतों सिरमौर और मगरिया में जन चौपाल कर लोगों की समस्याएं सुनीं तथा योजनाओं की समीक्षा की तथा कोरोना से जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों से मिले और उन्हें सांत्वना प्रदान की।उन्होंने गांव के लोगों से योजनाओं के बारे में फीडबैक भी लिया।ग्राम सिरमौर में लोगों ने कोटेदार की शिकायत की।इस पर उन्होंने सम्बन्धित कोटेदार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगली बार जनता द्वारा किसी भी प्रकार की शिकायत मिली तो आपका कोटा हटा दिया जाएगा।उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा पीएम गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत जो अन्न निःशुल्क वितरित किये जाने का प्रावधान किया गया है उसको शतप्रतिशत बांटा जाए।उन्होंने इस मौके पर जिला पूर्ति अधिकारी एसपी शाक्य को भी निर्देश दिये कि अन्न वितरण में किसी भी तरह की घटतौली आदि बर्दाश्त नहीं की जाएगी।अनाज का वितरण नोडल अधिकारियों की उपस्थिति में ही सम्पन्न कराया जाए।जो भी कोटेदार धांधली करे उसके खिलाफ सख्त और त्वरित कार्रवाही की जाए।कोटा ईमानदार आदमी को दिया जाए जो वास्तविक रूप से जनसेवा करना चाहता है।गांव भ्रमण के दौरान उन्होंने कई योजनाओं के लाभार्थियों से बातचीत की और खेत तालाब, पीएम आवास आदि योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण भी किया।इस दौरान उन्होंने ग्रामवासियों को कोविड टीकाकरण कराने के लिए जागरूक किया और कहा कि कोरोना से बचने का केवल टीकाकरण ही परमानेंट इलाज है।टीकाकरण सभी लोग कराएं, टीकाकरण को लेकर व्याप्त किसी भी प्रकार की अफवाह से बचें। सम्पूर्ण निरीक्षण के दौरान सीएमओ डॉ एम के सिन्हा, एडीएम आरएस वर्मा, डीडीओ आरएस गौतम सहित सम्बन्धित एसडीएम, तहसीलदार, बीडीओ आदि लोग मौजूद रहे।