22 November, 2024 (Friday)

शोहदों से आपको डरना नहीं बल्की लडना है. एण्टी रोमियो स्क्वॉड

महोबा। पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह के निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक आर0के0 गौतम के निकट पर्यवेक्षण में महिलाओं व बालिकाओं में सुरक्षा की भावना और अधिक सुदृढ किये जाने के उद्देश्य से प्रभारी एण्टी रोमियो स्क्वाड निरीक्षक श्रीमती रचना सिंह व म0उ0नि0 शिल्पी शुक्ला के नेतृत्व में गठित टीम के साथ जनपद स्तर पर गठित एण्टीरोमियो स्क्वॉड सक्रिय रुप से कार्यवाही कर रहे हैं, टीम द्वारा कोचिंग सेन्टरों/मॉल/बसस्टैण्ड/विभिन्न सार्वजनिक स्थानो आदि के आसपास अनावश्यक रुप से चहलकदमी करने वाले मनचलों /संदिग्ध युवको की चैकिंग कर सख्त हिदायत दी जा रही है ।
बालिकाओं/छात्राओं से पूंछा जा रहा है कि वह कौन-कौन से स्थान हैं जहां पर मनचलों द्वारा उनको परेशान किया जाता है/फब्तियां कसी जाती हैं तथा कहां पर छात्राओं को एण्टीरोमियो टीम की आवश्यकता ज्यादा महसूस होती हैं ..? जिससे ऐसे स्थानों को चयनित कर शोहदों के विरुद्ध प्रभावी विधिक कार्यवाही अमल में लायी जा सके ।
इसी क्रम में एण्टी रोमियो टीम द्वारा सभी बालिकाओं एवं महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरुक भी किया जा रहा है जिसमें उनको हेल्पलाइन नम्बरों वूमेन पावर लाइन-1090, महिला हेल्प लाइन-181, आपातकाल सेवा-112, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नम्बर-1076, चाइल्ड हेल्पलाइन-1098, स्वास्थ्य सेवा-102, एम्बुलेंस सेवा-108 एवं सभी को साइबर अपराध एवं महिला कानूनो की भी जानकारी दी गई साथ ही मास्क पहनने व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए प्रेरित किया गया ।
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *