23 November, 2024 (Saturday)

हंगामे की बीच हुआ कोटे का चुनाव, ग्रामीणों ने लगाया आरोप

श्रावस्ती। दो स्वयं सहायता समूहों के बीच कोटे का चुनाव हुआ सम्पन्न, ग्रामीणों ने सचिव व ग्राम प्रधान पर लगाया धांधली का आरोप। विकास खण्ड गिलौला के गौहनिया गांव में स्थित सांवलिया प्राथमिक विद्यालय में प्रसाशन के निर्देशानुसार कोटे का चुनाव कराया गया। चुनाव में सचिव संजय श्रीवास्तव, सप्लाई स्पेक्टर गिलौला व सुरक्षा के दृष्ट से पुलिस की भी व्यवस्था की गई थी। चुनाव में मक्का स्वयं सहायता समूह और विकास स्वयं सहायता समूह के बीच कोटे का चुनाव हुआ। मक्का स्वयं सहायता समूह को 152 बहुमत व विकास स्वंय सहायता समूह को 191 बहुमत प्राप्त हुए। वहीं मक्का स्वयं सहायता समूह के लोगों ने आरोप लगाते हुए बताया की चुनाव में तैनात सचिव व ग्राम प्रधान की मिली भगत के चलते चुनाव निष्पक्ष नही कराया गया, तथा पहले भी कोटे को लेकर दो बार चुनाव कराया गया था उसमे भी इसी प्रकार किया गया था। लोगों ने बताया की पहले तय हुआ की स्वयं सहायता समूह के बीच ही चुनाव कराया जायेगा लेकिन स्वयं सहायता समूह के बीच चुनाव न कराकर आम जनता को भी शामिल किया गया जिसमें जब मेरे पक्ष के लोग अन्दर आने लगे तो विद्यालय का गेट बंद करवा दिया गया। काफी संख्या में मेरे लोग बाहर ही खड़े रह गए। अंदर विकास स्वयं सहायता समूह के लोग भारी संख्या में पहुंच चुके इसी बीच सचिव द्वारा मौजूद लोगों की गिनती कराई जाने लगी। जब हम लोगों ने इसका विरोध किया तो सचिव व प्रधान रजिस्टर लेकर तत्काल वहां से चले गए। मक्का स्वयं सहायता समूह द्वारा मुख्यालय भिनगा स्थित कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलापूर्ति अधिकारी दीपक कुमार वार्ष्णेय को प्रार्थना पत्र देकर पुनः चुनाव कराए जाने की मांग की है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *