आयुक्त ने कई मतदान बूथों का दौरा कर आधारभूत सुविधाओं का लिया जायजा
श्रावस्ती। देवीपाटन मण्डल के रोल प्रेक्षक/आयुक्त देवीपाटन मण्डल, गोण्डा एस0वी0एस0 रंगाराव द्वारा अर्हता तिथि 01 जनवरी, 2022 के आधार पर विधानसभा निर्वाचक नामाविलियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण के कार्यो की समीक्षा बैठक मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के साथ कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। इस दौरान आयुक्त ने 01 जनवरी, 2022 को 18 वर्ष पूरा करने वाले युवा मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोड़ने का निर्देश दिया है। आयुक्त ने यह भी निर्देश दिया है कि जिले में स्थित मलिन बस्ती में निवास करने वाले व ईट भट्टों पर कार्य करने वाले लोगों का यदि अभी तक मतदाता पहचान पत्र नही बना है तो जांच पड़ताल कर उन्हें भी मतदाता पुनरीक्षण अभियान से जोड़ा जाए, लेकिन यह भी ध्यान रखा जाए कि उनका दो स्थानों से मतदाता सूची में नाम किसी भी रूप में जुड़ने न पावे। इस काम में पूरी पारदर्शिता एवं निष्पक्षता बरती जाए। इसके साथ ही उन्होने सभी उपजिलाधिकारियों/पुलिस क्षेत्राधिकारियों को निर्देश दिया है कि जिले के सभी मतदेय स्थलों का भ्रमण कर वहां पर आधारभूत/मूलभूत सुविधाएं जो उपलब्ध है, सूचीबद्ध कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। उन्होने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग/मुख्य निर्वाचन अधिकारी के मंशानुसार सभी मतदेय स्थलों पर आने-जाने के लिए रास्ता, मतदेय स्थल की बाउंड्री वाल, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल, शौचालय एवं दिव्यांगजनों को मतदान करने में कोई दिक्कत न होने पावे, इसके लिए रैम्प की भी व्यवस्था शत-प्रतिशत सुनिश्चित किया जाए। मतदेय स्थलों पर भ्रमण के दौरान जो भी कमी इंगित होती है, उन्हें सूचीबद्ध कर समय रहते दुरूस्त करा दिया जाए। अन्तर्राष्ट्रीय बार्डर क्षेत्रों के 10 किलो मीटर के परिधि क्षेत्र में स्थित मतदेय स्थलों का भ्रमण कर मोबाईल नेटवर्किंग के संचालन की जांच कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए ताकि शान्तिपूर्ण एवं व्यवस्थापूर्ण ढंग से विधानसभा निर्वाचन-2022 को सम्पन्न कराया जा सके। आयुक्त ने बैठक के पूर्व विकास खण्ड इकौना के अन्तर्गत मतदेय स्थल/प्राथमिक विद्यालय मदारा एवं विकास खण्ड हरिहरपुररानी के अन्तर्गत मतदेय स्थल/प्राथमिक विद्यालय सेमरी चक पिहानी का आकस्मिक निरीक्षण कर आधारभूत/मूलभूत व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट नेहा प्रकाश ने आयुक्त महोदय को अवगत कराया कि जनपद में कुल 779711 मतदाता है, जिनमें से पुरूष मतदाता 416745 व महिला मतदाता 362941 है। फार्म-06 नाम बढ़ाने हेतु 9020 प्राप्त हुए है, जिसमें से 18-19 वर्ष की आयु के युवा मतदाता 4907 तथा 4471 महिला मतदाता के फार्म प्राप्त हुए है। इसके अतिरिक्त मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से अपमार्जन किये जाने हेतु 3157 फार्म-7 प्राप्त हुए, जिसमें 1169 मृतक, 698 शिफ्टेड तथा 1290 डुप्लीकेट मतदाताओं के नाम प्राप्त हुए है। वर्तमान समय में जनपद का ई0पी0 रेसियो 55 प्रतिशत तथा जेण्डर रेसियो 871 पाया गया। रोल प्रेक्षक/आयुक्त द्वारा प्राप्त फार्म-6, 7 एवं 8 को डाटा इन्ट्री को आयोग द्वारा नियत समय के अन्तर्गत पूर्ण किये जाने के निर्देश दिये गये है, तथा ई0पी0 रेशियो एंव जेण्डर रेशियो बढ़ाने तथा मतदाता जागरूकता अभियान पर विशेष बल देने हेतु निर्देश दिया।
इस दौरान आयुक्त महोदय ने बैठक में उपस्थित मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों से बूथ लेविल एजेण्ट नियुक्त किये जाने एवं पुनरीक्षण के सम्बन्ध में किसी भी प्रकार की सुझाव/समस्या के सम्बन्ध में जानकारी चाही गई। जिस पर राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों ने आयुक्त को अवगत कराया कि मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम बेहतर ढंग से चल रहा है, और इस कार्यक्रम की सफलता के लिए हम लोगों द्वारा पूरी सहायता की जा रही है। जिसमें कोई समस्या नही है। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने आयुक्त महोदय को अवगत कराया कि भारतीय जनता पार्टी, समाजवादी पार्टी व बहुजन समाज पार्टी द्वारा बूथ लेविल एजेण्ट की नियुक्ति की जा चुकी है। अवशेष भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस एवं राष्ट्रीय लोकदल तथा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी द्वारा अभी तक बूथ लेवल एजेण्ट की नियुक्ति नही की गई हैं। इन दलों के उपस्थित पदाधिकारियों से बूथ लेविल एजेण्ट नियुक्त करने की अपेक्षा की गई।
आयुक्त ने सभी उपस्थित राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों से कहा कि मतदाता सूची शुद्ध होगी तो निश्चित ही चुनाव पारदर्शिता, निर्भीक, निष्पक्ष एंव शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न होगा।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अरविन्द कुमार मौर्य, मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी स्वीप ईशान प्रताप सिंह, अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी कमलेश चन्द्र, भाजपा जिलाध्यक्ष महेश मिश्रा ओम, राष्ट्रीय लोक दल के जिलाध्यक्ष राजकुमार ओझा, बसपा के जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार गौतम, सपा के जिलाध्यक्ष सर्वजीत यादव, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष दीनानाथ वर्मा, उपजिलाधिकारी क्रमशः प्रवेन्द्र कुमार, आर0पी0 चौधरी, सौरभ शुक्ला, आशुतोष कुमार, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/तहसीलदार भिनगा रामप्यारे, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/तहसीलदार जमुनहा अहमद फरीद खान, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/परियोजना निदेशक इन्द्रपाल सिंह, खण्ड विकास अधिकारी/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी जमुनहा गौरव पुरोहित, पूर्ति निरीक्षक/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी संजय त्रिपाठी, खण्ड शिक्षा अधिकारी/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अखिलेश यादव, खण्ड शिक्षा अधिकारी/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी भारत भूषण जायसवाल, खण्ड शिक्षा अधिकारी/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी सुनीता वर्मा, खण्ड शिक्षा अधिकारी/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी प्रिया पाठक, बाल विकास परियोजना अधिकारी/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी श्यामू सिंह उपस्थित रहे।