01 November, 2024 (Friday)

सांसद खेल स्पर्धा प्रतियोगिता के भव्य आयोजन को लेकर अध्यक्ष जिला पंचायत की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न।

श्रावस्ती। जनपद में सांसद खेल स्पर्धा प्रतियोगिता का भव्यता के साथ आयोजन होगा। खेल स्पर्धा प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर अध्यक्ष जिला पंचायत दद्दन मिश्रा की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में तैयारी बैठक आयोजित हुई। जिसमें आयोजन की रूपरेखा पर चर्चा के साथ ही विभागीय अधिकारियों तथा अन्य लोगों से विचार विमर्श किया गया।
बैठक में मा0 अध्यक्ष ने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी की मंशानुरूप जनपद में खेल स्पर्धा प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है। जिसमें एथलेटिक्स, कबड्डी, खो-खो, क्रिकेट, कुश्ती, फुटबाल व वालीबाल सहित कुल 07 प्रकार की खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया जाएगा। उन्होंने खेल विभाग, नेहरू युवा केन्द्र, जिला युवा कल्याण अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, सभी खण्ड विकास अधिकारियों तथा अन्य संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे ग्राम पंचायत, न्याय पंचायत तथा ब्लाक स्तर पर प्रतियोगिताओं के आयोजन को लेकर कार्ययोजना बना लें। उन्होंने कहा कि स्वयं उनके स्तर से प्रत्येक ब्लाक हेतु जिम्मेदार लोगों को लगाया है, परन्तु विभागीय अधिकारी इसमें अपनी सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित कराते हुए प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन सम्पन्न कराएं।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ईशान प्रताप सिंह ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने विभाग की कार्ययोजना तैयार करा लें। उन्होने खण्ड विकास अधिकारियों तथा अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे ब्लाक एवं नगर निकाय स्तर पर प्रतियोगिता के आयोजन की रूपरेखा तैयार कर तैयारी शुरू कर दें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि विभिन्न स्तरों पर खेल के मैदान चिन्हित कर वहां की साफ-सफाई, खेल सामग्री का प्रबंधन, प्रतियोगिता के आयोजन के लिए विभिन्न प्रकार की समितियों का गठन कर उनकी बैठक करा लें। उन्होंने बताया कि ब्लाक वार आयोजन की तिथियां निर्धारित की गई हैं, जिसके अनुसार प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा।
उन्होने यह भी बताया कि अंडर-17 वर्ग की खेलकूद प्रतियोगिताएं विद्यालय स्तर पर शिक्षा विभाग के माध्यम से करवाई जायेंगी तथा खुली आयु वर्ग की खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन ग्राम पंचायत स्तर पर पंचायती राज विभाग द्वारा किया जायेगा। ब्लाक स्तर पर प्रतियोगिताओं का आयोजन खण्ड विकास अधिकारी तथा युवा कल्याण विभाग के समन्वय से किया जायेगा। नोडल अधिकारी खण्ड विकास अधिकारी होंगे। जनपद के अंतर्गत लोक सभा क्षेत्र श्रावस्ती में मात्र पांच विकासखण्ड हैं और तीन तहसीलें हैं। इसलिए तहसील स्तर पर एक या दो ब्लाक ही पड़ते हैं, अतः तहसील स्तर पर प्रतियोगिताओं का आयोजन न कराते हुए सीधे संसदीय क्षेत्र पर प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा।
उन्होने यह भी बताया कि जनपद में मात्र दो शहरी क्षेत्र हैं, जिनमें से भिनगा नगर पालिका है तथा इकौना नगर पंचायत है। शहरी क्षेत्र भिनगा के ओपेन एज़ के खिलाड़ियों की प्रतियोगिताएं तहसील स्तर पर भिनगा में करायी जायेंगी, तथा इकौना के खुली आयु ग्रुप के खिलाड़ियों की प्रतियोगिताएं विकास खण्ड इकौना के साथ करवा दी जायेंगी। क्रिकेट की प्रतियोगिताएं टेनिस बाल से करायी जायेंगी तथा क्रिकेट की टीमें हर मोहल्ले में रहती हैं इसलिए सबको यथोचित अवसर प्रदान करने हेतु एक साथ कई खेल मैदानों का उपयोग किया जायेगा। ब्लाक स्तर पर टीम गेम्स की टीमों का गठन करने हेतु खिलाड़ियों का चयन जिला युवा कल्याण अधिकारी द्वारा किया जायेगा। खो-खो की प्रतियोगिताएं सिर्फ अंडर-17 वर्ग में करायी जायेंगी। वालीबाल की प्रतियोगिताएं सिर्फ खुली आयु वर्ग में करायी जायेंगी। कुश्ती की प्रतियोगिताएं सीधे जिले में करायी जायेंगी। महिला और पुरुष की प्रतियोगिताएं दोनों (अंडर-17 तथा खुली आयु) वर्गों में अलग अलग करायी जायेंगी। ग्राम पंचायत स्तर पर विजयी खिलाड़ियों को ही ब्लाक स्तर पर प्रतिभाग करने का अवसर दिया जायेगा। बैट्री आफ टेस्ट के लिए उम्र सीमा 15 वर्ष के स्थान पर 17 वर्ष रखी जायगी। दोनों ही वर्गों की प्रतियोगिताएं 18 नवंबर से प्रारंभ कर दी जायेंगी। विभिन्न स्तरों की आयोजन तिथियां अलग से तय कर ली जायें।
बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 ए0पी0 भार्गव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रभुराम चौहान, परियोजना निदेशक इन्द्रपाल सिंह, जिला युवा कल्याण अधिकारी अरविन्द कुशवाहा, सहायक आयुक्त उद्योग अरविन्द भास्कर, जिला क्रीड़ा अधिकारी शिवकुमार यादव, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका यदुनाथ सहित खण्ड विकास अधिकारीगणएवं अन्य सम्बन्धित विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *