03 April, 2025 (Thursday)

टी.बी.रोग खोज अभियान का किया निरीक्षण

कनौज। जिले में शनिवार से घर-घर टीबी रोगियों की खोज शुरू हो गई है।विभाग द्वारा 125 टीमें इस अभियान में लगाई गई हैं। अभियान के तहत लखनऊ से आये असिस्टेंट प्रोग्राम आफीसर बनवारी लाल ने कन्नौज मोहल्ला हाजीगंज में भ्रमण कर टीमों की निगरानी की और उन्हें निर्देशित किया। 
इस अवसर पर उन्होंने लोगों से अपील की है कि ऐसे व्यक्ति जो लगातार बुखार ,खांसी और वजन कम होने जैसी समस्याओं से जुझ रहे हैं।वह अपनी टी.बी. की जांच अवश्य करवाएं ताकि समय रहते उनकी बीमारी का ईलाज किया जा सके।
इस दौरान जिला कार्यक्रम समन्वयक रंजीत सिंह ने बताया कि जनपद में 3 लाख 80 हजार 974 जनसंख्या को लक्षित करना हैं जिसके स्क्रीनिंग की जा रही है। जिसके तहत टीबी खोज करने वाली टीमें घर घर जाकर दो सप्ताह से अधिक की खांसी, बलगम, सीने में दर्द होना, वजन कम होना, भूख कम लगना, रात में सोते समय पसीना आना जैसे लक्षणों के आधार पर टीबी रोगियों की खोज कर रही हैं। उन्होंने बताया कि जनपद में 125 टीमें इस अभियान को सफल के लिए घर-घर जाकर टीबी रोग से पीड़ित व्यक्तियों को चिन्हित कर रही हैं। 
लखनऊ से आये ऑफिसर ने हाजीगंज  टीम के किए गए कार्य का जायजा लिया और घर-घर जाकर इंटर की और आगे बताया कि टीम बेहतर कार्य कर रही हैं। यह अभियान 12 जनवरी तक जारी रहेगा।
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *