कोविड टीकाकरण के ड्राई रन का डीएम ने लिया जायजा पहले चरण में 6715 स्वास्थ्य कर्मियों को लगेगा टीका



कन्नौज। कोरोना टीकाकरण की तैयारियां अंतिम चरण में हैं । टीकाकरण को लेकर कोई चूक न हो इसलिए मंगलवार को ड्राई रन (पूर्वाभ्यास) चलाया गया | इस दौरान जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्रा ने जिला चिकित्सालय कन्नौज, राजकीय मेडिकल कालेज तिर्वा व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तिर्वा का निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा – ड्राई रन का मकसद असल में तैयारियों को जांचना है कि आखिर वैक्सीन के आने पर किस तरह काम किया जाएगा।
वहीं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.के.स्वरूप ने बताया कि ड्राई रन एक प्रकार का डमी टीकाकरण है, जिसका उद्देश्य टीकाकरण के लिए नियोजित संचालन और निर्धारित तंत्र का परीक्षण करना है। इस कार्यक्रम के तहत किसी को कोई टीका नहीं दिया गया लेकिन यह चयनित लाभार्थियों को टीकाकरण की पूरी प्रक्रिया समझने में मदद करेगा।
उन्होंने बताया कि वैक्सीनेशन की प्रक्रिया पूरी तरह चुनाव प्रकिया की तरह है, जिसमें लिस्ट में रजिस्टर्ड नाम वाले व्यक्ति को ही एंट्री मिलेगी। इस दौरान टीका लगवाने वाले व्यक्ति को अपना परिचय पत्र देना होगा जैसे कि आधार कार्ड या पैन कार्ड।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सा अधीक्षक डा.अवधेश कुमार ने बताया कि वैक्सीन आने से लोगों ने राहत की सांस ली है। वैक्सीनेशन का सफल ट्रायल कहीं न कहीं बड़े अभियान की तैयारी है। वैक्सीन आने के पहले का एक तरह से अभ्यास हैं। इस अभ्यास में पूरी तरह से वहीं प्रक्रिया अपनाई गई जो कि वैक्सीन आने के बाद अपनाई जानी है, ताकि वैक्सीन के आने पर किसी को भी प्रोसेस में परेशानी न हो।
उन्होंने बताया कि ड्राई रन में कोई दवा इस्तेमाल नहीं की गई ड्राई रन से वैक्सीनेशन के दौरान होने वाली जांच, प्रपत्र भरना और अन्य व्यवस्थाएं पहले ही परखी गई। इस दौरान जो कमियां मिलेंगी उन्हें वैक्सीनेशन के दौरान दूर किया जाएगा।
इस दौरान ब्लाक कम्युनिटी प्रोसेस मैनेजर (बीसीपीएम) सुभाष चन्द्र नीरज ने कहा कि ड्राई रन का मकसद असल में तैयारियों को जांचना है कि आखिर वैक्सीन के आने पर किस तरह काम किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि टीकाकरण के प्रतिकूल प्रभाव नगण्य हैं।यदि फिर भी किसी प्रकार की परेशानी है तो कोबिड कमांड सेंटर लखनऊ के फोन नंबर 0522 – 4523000 पर अथवा हेल्पलाइन नंबर 104 पर संपर्क कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि लाभार्थी टीकाकरण के बाद भी कोविड उपयुक्त व्यवहार का पालन करना जारी रखे – जैसे मास्क लगाना, साबुन से हाथ धोना तथा एक दूसरे से दो गज की दूरी बनाए रखना।