ट्रक की केबिन से रुपयों भरा बैग लेकर भागे बदमाश



गुरसहायगंज(कन्नौज)। ट्रक की केबिन में रखा रुपयों से भरा बैग बाइक सवार बदमाश लेकर भाग गए। इसकी पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने बाइक सवार बदमाशों को तलाश किया। सुराग नहीं लगा। झांसी जिले के थाना सदर बाजार के गांव भट्टा निवासी अमर सिंह ट्रक चलाते हैं। बुधवार को यह ऊधन सिंह के साथ गुरसहायगंज आए थे। मुरादगंज स्थित आढ़त से ट्रक में माल लोड करवाने लगे। इस दौरान ट्रक के पीछे खड़े हो गए। तभी काले रंग की बाइक से तीन युवक पहुंचे। एक इनसे बात करने लगा। दूसरा ट्रक के अगले हिस्से में पहुंच गया। केबिन खोल कर यहां रखा रुपयों भरा बैग पार कर दिया। तीसरा बाइक सवार बदमाश हेलमेट लगाए था। वारदात को अंजाम देकर तीनों बाइक से मझपुरवा मार्ग की ओर भाग गए। इस घटना को सामने बैठे दुकानदार ने देख लिया। उसने ट्रक चालक को सूचना दी। ट्रक चालक ने बताया कि बैग में पंद्रह हजार रुपये और कागजात रखे थे।