15 May, 2024 (Wednesday)

अभियान चलाकर अवैध कब्जों को शीघ्र मुक्त कराया जाए- डीएम

कन्नौज। अभियान चलाकर अवैध कब्जों को मुक्त कराया जाये। संपूर्ण समाधान दिवस
पर आने वाली शिकायतों का निस्तारण यथाशीघ्र सुनिश्चित किया जाए।
शिकायतकर्ता को माक्स लगाने के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का भी विशेष ध्यान रखना अनिवार्य होगा। शिकायतों का फर्जी निस्तारण किसी भी दशा में न किया जाये।
उक्त निर्देश आज जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने संपूर्ण समाधान दिवस पर तहसील सदर में शिकायतकर्ताओं की शिकायत सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को दिये। उन्होनें समाधान दिवस में चकबंदी, राशन, पटटा,अबैध कब्जा, पेंशन, जल निगम, सड़क आदि की समस्याओं की सुनवायी करते हुये निर्देश दिये कि तत्काल निस्तारित होने वाली शिकायतों को अधिकारी रूचि लेकर गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करें।
उन्होनें यह भी निर्देश दिये कि निस्तारण के संबंध में गुणवत्ता का विशेष ध्यान दिया जाये तथा संबंधित शिकायतकर्ता से उसके मोबाइल नम्बर अथवा मौके पर जांच के दौरान संतुष्ट करने के उपरान्त ही निस्तारण की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। इससे उसी शिकायत की पुनरावृत्ति नही हो पायेगी।
इसी क्रम में प्रार्थी राममोहन निवासी खिवराजपुरवा मौजा गढिया परगना तहसील के द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया गया उनके घर के सामने बनी नाली के पानी का निकास न होने के कारण पानी प्रार्थी के घर के पास भरा हुआ है
तथा प्रार्थी के मकान की दीवारों में भी सीलन आ गई है, जिस पर उन्होनें संबंधित अधिकारी एंव थाना प्रभारी को निर्देशित किया किया तत्काल मौके पर जाकर शिकायत का निस्तारण सुनिश्चित किया जाय। प्रार्थी द्वारा सामूहिक शिकायत की गई भुलभुलियापुर गांव में दंबंग व्यक्ति अमर सिंह द्वारा खेत पर अवैध कब्जा कर लिया गया है तथा खेत पर आने पर जान से मारने की धमकी दी गई, जिस पर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी तिर्वा/थानााध्यक्ष तिर्वा को निर्देशित किया तत्काल मौके पर जाकर उक्त दंबंग व्यक्ति के खिलाफ कडी कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।
सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत वर्मा ने भी समाधान दिवस में आये हुये पुलिस से संबंधित शिकायतों को सुनते हुये संबंधित पुलिस अधिकारियों को निस्तारण हेतु आवश्यक निर्देश दिये।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में आज राजस्व विभाग की 62, पुलिस 18, विकास 23, डूडा 2, नगर पालिका 4, कृषि विभाग 8, विद्युत विभाग 3, पूर्ति विभाग 1, दिव्यांग जन 1, पंचायतीराज विभाग 1, विभिन्न विभागों की कुल 123 शिकायतों के प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये जिसमें से मौके पर 09 शिकायतों का निस्तारण संभव हो पाया।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, उपजिलाधिकारी सदर, तहसीलदार सदर,जिला विकास अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, परियोजना निदेशक, व अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *