15 May, 2024 (Wednesday)

नमामि गंगे परियोजना के तहत राष्ट्रीय युवा सप्ताह का समापन

कन्नौज। मंगलवार को नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान मे नमामि गंगे परियोजना के तहत पूरे सप्ताह चलने वाले राष्ट्रीय युवा सप्ताह2021का समापन अविका डिग्री कॉलेज, गुगरापुर में किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर अविका डिग्री कॉलेज के उपनिदेशक डॉ अभिषेक शेखर उपस्थित रहे कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी श्री मनोज कुमार तिवारी जी उपस्थित रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अविका डिग्री कॉलेज के उपनिदेशक डॉ अभिषेक शेखर जी ने कहा कि बच्चों को युवा दिवस के अवसर पर युवा प्रेरणा स्रोत विवेकानंद जी द्वारा दिए गए सिद्धांतों को आत्मसात करें तथा उनके द्वारा बताए गए मार्गों पर चलने के लिए अपने लक्ष्य की ओर प्रतिबद्ध  रहे एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी मनोज तिवारी जी के द्वारा उनके बच्चे जोकि एक प्लेटफार्म के लिए आए हुए हैं वह उन्हें इस डिग्री कॉलेज में उपलब्ध कराया जाएगा साथ ही साथ उन्होंने एनएसएस और एनसीसी के अनुशासन की महत्ता के बारे में बताया,वही कार्यक्रम में मौजूद नेहरू युवा केन्द्र कन्नौज के ब्लाक प्रभारी विवेक कुमार सैनी ने प्रतिभागियों के उत्सहाबर्धन करते हुए कहा की जीवन मे कभी अपने को कमजोर नही समझना चाहिए विषम परिस्थितियों का भी डटकर मुकाबला करना चाहिए।कार्यक्रम का संचालन कर रहे नमामि गंगे के जिला परियोजना अधिकारी अजय त्रिपाठी ने कहा कि युवा शब्द की परिभाषा सिर्फ सामर्थ से नहीं है बल्कि विवेकानंद जी की तरह विवेकशील शांत संयम धर्मशील युवा से है जोकि अपने स्वार्थ के लिए किसी दूसरे युवा का अधिकार का हनन न करें तथा उनके द्वारा बताया गया कि अपने गुरुजनों को हमेशा सम्मान दे क्योंकि यही वह सीढ़ी है जो कि अपने शिष्य को खुद से ऊपर जाना जाते देखना चाहती है कार्यक्रम के अंतर्गत एक प्रश्न उत्तर प्रतियोगिता कराई गई जिसमें भाग लेने वाले सभी छात्रों को सर्टिफिकेट वितरण किया गया तथा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सभी युवाओं को अतिथियों के द्वारा पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम के अंत में जिला परियोजना अधिकारी अजय त्रिपाठी ने कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथि गणों तथा सभी युवाओं का धन्यवाद प्रस्तुत किया कार्यक्रम में मुख्य तौर पर सलोनी मोहित, शिखर, अमित, सुमित, रेखा सहित अनेक युवा उपस्थित रहे।
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *