पी एन पी की लापरवाही से डीएलएड प्रशिक्षुओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने की कोशिश डाइट प्राचार्य ने दिया आश्वासन आंतरिक अंक में हुई त्रुटि को सही करा जल्द होंगे परिणाम घोषित



छिबरामऊ कन्नौज। रविवार को डीएलएड 2018 बैच का परिणाम घोषित हुआ था जिसमे जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान छिबरामऊ कन्नौज के चतुर्थ सेमेस्टर के दो सैकडा प्रशिक्षु आंतरिक अंक न मिलने की वजह से अनुत्तीर्ण हो गए है जिसको लेकर डाइट के प्रशिक्षुओं ने कड़ा रोष व्यक्त किया। डाइट के प्रशिक्षुओं ने डाइट प्राचार्य के माध्यम से पीएनपी के सचिव अनिल भूषण के लिए ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में डीएलएड प्रशिक्षुओं ने आंतरिक अंक में हुई त्रुटि को सही करवाने व गणित का रिजल्ट को रोके जाने के लिए उसे शीघ्र सही करवाने की माँग की। इस दौरान डीएलएड प्रशिक्षुओ ने कहा कि अगर हमारा रिजल्ट अतिशीघ्र सही नही हुआ तो हम संघर्ष करेंगे हम सब के परिणाम को सही कर उसे पुनः घोषित कराया जाए जिससे आने वाली भर्ती में प्रतिभाग कर सके ।अगर किसी कारण बस प्रशिक्षु प्रतिभाग नही कर पाए तो उसका जिम्मेदार प्रशासन और पीएनपी सचिव अनिल भूषण होंगे ।
डाइट के प्राचार्य ओ पी वर्मा ने डीएलएड प्रशिक्षुओ को आश्वासन देते हुए कहा कि हम यह ज्ञापन सचिव को प्रेषित कर देंगे और बहुत जल्द ही रिजल्ट को पुनः घोषित करायेंगे। सचिव जी से बार्ता के दौरान कहा है कि परिणाम अतिशीघ्र घोषित होगा।ज्ञापन के दौरान भुवनेश्वर ,भारत सिंह ,अनुराग,दीपक, प्रदीप दीपांशु, निखिल,प्रशान्त पाठक, विकास पाल, विकास तोमर, अमित समेत कई प्रशिक्षुओ ने डाइट प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा।