कानपुर में हुई पत्रकार की हत्या से कन्नौज के पत्रकारों में उबाल पत्रकार सहायता एसोसिएशन ने एडीएम को दिया ज्ञापन



कन्नौज। कानपुर में एक दैनिक समाचार पत्र के जिला ब्यूरो का अपहरण कर हत्या किये जाने से पत्रकारों में काफी रोष दिखाई दे रहा है। आज सोमवार को पत्रकार सहायता एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष राजेश मिश्रा के निर्देश पर पत्रकार सहायता एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष मनीष दीक्षित की अगुवाई में दर्जनों पत्रकार कलेक्ट्रेट पहुंचे और राज्यपाल संबोधित ज्ञापन अपर जिलाधिकारी गजेन्द्र कुमार को सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से पत्रकार सहायता एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने राज्यपाल से मांग करते हुये कहा कि पत्रकार आशू यादव की हत्या को दो दिन बीत जाने के बावजूद हत्यारोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी। इस हत्याकांड से पत्रकारों में खासा रोष व्याप्त है।
शीघ्र ही आशु यादव के हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर इस जघन्य हत्याकांड का खुलासा किया जाए व उक्त हत्या के मुकदमे को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाया जाए। जिससे साथी पत्रकार को त्वरित न्याय मिल सके। इसके अलावा राज्य सरकार द्वारा आशु यादव के परिजनों को 25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाए। पत्रकारों की सुरक्षा के लिए कड़ा कानून बनाया जाए और उसे प्रभावी ढंग से अतिशीघ्र लागू किया जाने की मांग की। इस अवसर पर पत्रकार सहायता एसोसिएशन के पदाधिकारियों सहित दर्जनों पत्रकार मौजूद रहे। बताते चले कि कानपुर में एक दैनिक समाचार पत्र के जिला ब्यूरो आशू यादव का विगत 02 जनवरी 2021 को अपहरण कर हत्या कर दी गई थी। जिससे प्रदेश भर के पत्रकारों में रोष व्याप्त है।