गरम वस्त्र पाकर बच्चों के खिले चेहरे



जलालाबाद कन्नौज। सदर ब्लॉक कनपटियापुर स्थित ममता बिक्र फील्ड पर नेकी का निवाला फाउंडेशन-कन्नौज के सदस्यों द्वारा मजदूरों के बच्चों को सर्दी से बचाओ के लिए गर्म कपड़े व कॉपी पेंसिल का वितरण किया गया शिक्षा के प्रति जागरूक किया गया एवं सदस्यों द्वारा बच्चों को पढ़ाई भी करायी गईं
इस दौरान नेकी का निवाला फाउंडेशन के सदस्य कार्तिक गुप्ता ने कहा मदद करना हम सभी सदस्यों की पहली प्राथमिकता है मदद के लिए हम सबको आगे आना चाहिए उन्होंने बताया इन बच्चों में कई बच्चे होनहार भी है ऐसे में इनको प्रकाश दिखाकर उनके भविष्य को बेहतर बनाना है प्रत्येक सोमवार को बच्चों को राष्टगान भी कराया जाता है जिससे बच्चें अपने राष्ट्र के प्रति समर्पित बने रहे इसके अलावा स्वच्छता के नियम भी बताए गए। इस दौरान निर्मल कुमार गुप्ता कार्तिक गुप्ता, हर्ष चौरसिया,अभिनव कुशवाह शानू आदि मौजूद रहे।