04 April, 2025 (Friday)

पत्रकार सहायता समिति ने दिया ज्ञापन मृतक पत्रकार के हत्यारों को शीघ्र गिरफ्तार किए जाने व परिजनों को आर्थिक सहायता की उठी मांग

कन्नौज। मृतक पत्रकार आशु यादव के हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी व मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता एवं परिवार के एक सदस्य को नौकरी तथा पत्रकार सुरक्षा कानून विधेयक के सन्दर्भ में सोमवार को पत्रकार सहायता समिति उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में जनपद कन्नौज के पत्रकारों ने विगत दिनों जनपद कानपुर स्थित थाना बर्रा निवासी पत्रकार आशू यादव की निर्मम हत्या पर गहरा रोष जताते हुए मृतक पत्रकार के हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है। पत्रकार सहायता समिति के प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद दुबे एवं वरिष्ठ पत्रकार  बृजेश चतुर्वेदी की संयुक्त अगुवाई में कलेक्ट्रेट पहुंचे संगठन के पदाधिकारियों और पत्रकारों ने महामहिम राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र को सौंपा।
ज्ञापन में पत्रकारों ने कहा कि मीडिया लोकतन्त्र का चौथा स्तम्भ है। भारत में मीडिया ने लोकतांत्रिक परम्पराओं और जनतंत्र की रक्षा के लिये सदैव महत्वपूर्ण योगदान दिया है।  लोकतंत्र के रक्षक एवं समाज के सजग प्रहरी के रूप में पत्रकार अपनी भूमिका का सफलता पूर्वक निर्वहन कर रहे हैं , किन्तु विगत् कुछ वर्षों में पत्रकारों पर जिस प्रकार से दमनकारी घटनायें जैसे हत्या, लूट मारपीट अपहरण एवं झूठे मुकदमें में फसाने की धमकी आदि के कारण लोकतंत्र का यह चौथा स्तम्भ खुद को असुरक्षित महसूस करने लगा है। बीते दिनों कानपुर नगर निवासी पत्रकार साथी आशीष उर्फ आशू यादव की हत्या हुई है जो बहुत ही निंदनीय एवं प्रदेश सरकार के लिए शर्मनाक है।
इस घटना से जिले के पत्रकारों में गहरा रोष व्याप्त है। महोदय आपसे अनुरोध है कि इस विषय को गंभीरता से लेते हुये लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को मजबूती प्रदान करने के लिए पत्रकारों की सुरक्षा हेतु कड़े कानून बनाए जाएं। संगठन की मांग है कि मृतक पत्रकार आशु के हत्यारों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी कर कड़ी कड़ी सज़ा दिलवाई जाए। महोदय आपसे अनुरोध है कि पत्रकार साथी के परिजनों को तत्काल प्रभाव से आर्थिक मदद दिलाये जाने एवं आश्रित को सरकारी नौकरी दिलवाये जाने हेतु प्रदेश सरकार को निर्देशित करें। एवं इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति न हो इसके लिये पत्रकार सुरक्षा कानून की सिफारिश करते हुये इसे जल्द से जल्द लागू करवाने की कृपा करें ज्ञापन देने वालों में पत्रकार गोपाल तिवारी, अभय कटियार, प्रभम श्रीवास्तव, प्रिंस श्रीवास्तव, रीना सिंह, शोएब हसन, रंजीत पाल, विकास कुशवाहा, मुजीबुर्रहमान, फैसल कुरेशी जगदीश सिंह, मुजाहिद मजीदी, संगीता सिंह, हिमांशु, आलोक प्रजापति समेत तमाम पत्रकार मौजूद रहे।
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *