युवक को कच्ची शराब सहित पकड़ा भेजा जेल



कन्नौज। शनिवार को सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत कुसुमखोर चौकी इंचार्ज रणधीर सिंह गौर अपने हमराही सिपाहियों के साथ गश्त कर रहे थे इसी दौरान उन्होंने एक युवक को संदिग्ध अवस्था में खड़ा देखा तो उक्त युवक को पुलिस ने पूछताछ के लिए टोका तो वह पुलिस को देख कर भागने लगा जिसके पास प्लास्टिक की एक पिपिया थी जिसे उपनिरीक्षक ने अपने हमराही सिपाहियों के साथ उक्त युवक को दौड़ाकर पकड़ लिया और जामा तलाशी के दौरान युवक के पास से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की उसका नाम पता पूछे जाने पर युवक ने अपना नाम अवनीश कुमार पुत्र ओमकार ग्राम पैंदापुर थाना कोतवाली कन्नौज बताया है जिसके बाद पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर पकड़े गए अभियुक्त को जेल भेज दिया है।