शुगर लेवल हो गया है हाई, तो खाली पेट पिएं ये होममेड जूस, डायबिटीज होगा कंट्रोल
अनियमित जीवनशैली और गलत खानपान की वजह से आजकल देश में ज़्यादातर लोग डायबिटीज के शिकार हो रहे हैं। शुगर की बीमारी जीवनभर पीछा नहीं छोड़ती है। ऐसे में आप इस डिज़ीज़ का शिकार न हों इसलिए अपने ब्लड शुगर को कंट्रोल करना बहुत जरूरी है। अगर समय रहते शुगर को कंट्रोल नहीं किया गया तो आपका शरीर कई बीमारियों का घर बन जाएगा। कुछ सर्वे की मानें तो देश में लगभग 14 करोड़ लोग ऐसे है जिनकी आंखों की रोशनी कमजोर है, जिसका मुख्य कारण शरीर में बढ़ा हुआ शुगर लेवल है। इसलिए इस डिज़ीज़ को कंट्रोल करने के लिए अपने खानपान का विशेष ध्यान रखें। इस होममेड जूस के सेवन से भी आप अपना ब्लड शुगर नियंत्रित कर सकते हैं।
इन 3 चीज़ों को मिक्स कर बनाएं जूस
1 खीरा, 2 करेला और 3 टमाटर को एक साथ ग्राइंड कर आप ये होममेड जूस बना सकते हैं। खीरे में फाइबर, विटामिन्स और पोटेशियम भरपूर मात्रा में पाए जाते है जो बॉडी में इंसुलिन की मात्रा बढ़ाकर ब्लड शुगर को कंट्रोल करने में मदद करता है। वहीं, करेला अपने कैसलेपन की वजह से ब्लड शुगर को कंट्रोल करने में बेहद असरदार है। इसमें पोटेशियम, विटामिन ए, बी, सी के साथ राइबोफ्लेविन जैसे तत्व पाए जाते हैं जो पैंक्रियाज की बीटा सेल्स को शक्ति देते हैं। जिससे बॉडी में सही सही मात्रा में इंसुलिन बनने लगता है। टमाटर मेंविटामिन और एंटीऑक्सीडेंट गुणों के अलावा प्यूरीन भी भरपूर मात्रा में पाया जाता है जो ब्लड शुगर में बेहद फायदेमंद होता है।
ऐसे बनाएं जूस
ग्राइंडर में डालकर तीनों चीजों का जूस निकाल लें। इसके बाद रोजाना सुबह खाली पेट इसका सेवन करें। आप चाहे तो स्वाद के लिए नींबू का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये जूस पीने से आपका ब्लड शुगर का लेवल सामान्य हो जाएगा। लेकिन इसके साथ ही आप सही डाइट और एक्सरसाइज़ करना न भूलें।