05 December, 2024 (Thursday)

एसएसपी, सहारनपुर द्वारा पुलिस लाइन सभागार में अपराध गोष्ठी का आयोजन

( सहारनपुर ) एसएसपी आकाश तोमर द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन स्थित सभागार में अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें थानों/शाखाओं से आये पुलिस कर्मियों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुनकर उनकी समस्याओं का निराकरण कराया गया। तत्पश्चात अपराध गोष्ठी में उपस्थित समस्त पुलिस अधिकारियों को लंबित विवेचनाओं का गुणवत्तापूर्ण शीघ्र निस्तारण, वांछित एवं वारंटी अपराधियों की गिरफ्तारी, मादक पदार्थ एवं शराब बनाने/तस्करों पर पूर्णरूप से अंकुश लगाने हेतु थाना स्तर पर टीमों का गठन कर अधिक से अधिक गिरफ्तारी करने के साथ-साथ आगामी चुनाव को दृष्टिगत रखते हुये धारा 107/116 द0प्र0सं0 के तहत निरोधात्मक कार्यवाही, शस्त्र लाइसेंस धारकों का सत्यापन करते हुये उनके शस्त्र जमा कराने की शत प्रतिशत कार्यवाही एवं थाना क्षेत्रों के संभ्रांत व्यक्तियों के साथ बैठक आयोजित कर उन्हें आगामी चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने तथा क्षेत्रो में हो रही संदिग्ध गतिविधियों के बारे में पुलिस को सूचना देने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। अपराध गोष्ठी में एसपी देहात अतुल शर्मा एसपी सिटी राजेश कुमार सिंह, एसपी ट्रैफिक प्रेमचन्द्र,  एएसपी प्रीति यादव एवं क्षेत्राधिकारी गण/समस्त थाना प्रभारी एवं समस्त शाखा प्रभारियों के अलावा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *