05 December, 2024 (Thursday)

ब्लॉक साढौली कदीम के प्राथमिक विद्यालय नूरपुर भरावड़ के शिक्षक ने खंड शिक्षाधिकारी का बनाया पेंसिल पोर्ट्रेट

( सहारनपुर) विकासखंड सरोली कदीम  के प्राथमिक विद्यालय नूरपुर भरावड़ में सहायक अध्यापक हिमांशु कौशिक ने खण्ड शिक्षाधिकारी साढौली क़दीम त्रिवेंद्र कुमार सिंह को अपने हाथों से उनका पेंसिल स्केच बनाकर भेंट किया।
हिमांशु कौशिक इससे पहले भी ज़िले के कई बड़े अधिकारियों व नेतागणों और शिक्षकों को अपने हाथों से उनकी पेंसिल स्केच बनाकर भेंट कर चुके है।
ये अपने विद्यालय में भी वाल पेटिंग करते रहते है और पेंटिंग इनका बचपन से ही शौक़ रहा है। जब भी खाली समय मिलता है हिमांशु उस खाली समय का सदुपयोग पेंसिल स्केच बनाकर करते है।
इस अवसर पर संजीव कुमार( प्र०अ० नूरपुर भरावड़), रीता गुप्ता, ख्याति गुलाटी, गजेंद्र कुमार व अंकुश कुमार मौजूद रहे।
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *