आई.टी.आई. ओवर हैड टैंक का मेयर और विधायक ने किया उद्घाटन -1900 कि.ली. क्षमता के ओवर हैड टैंक से 1305 घरों को मिलेगा शुद्ध पेयजल
सहारनपुर। आई.टी.आई. में 1900 कि.ली. क्षमता के नवनिर्मित ओवर हैड टैंक (उच्च जलाशय) का मेयर संजीव वालिया, विधायक देवेन्द्र निम और नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह ने वेद मंत्रोच्चार के बीच उद्घाटन किया।
ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए सहारनपुर पुनर्गठन पेयजल योजना पार्ट-1 के तहत शहर में बनाये गये चार ओवर हैड टैंक में आई.टी.आई. में निर्मित ओवर हैड टैंक (उच्च जलाशय) का सोमवार को मेयर संजीव वालिया, विधायक देवेन्द्र निम और नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह ने पूजा अर्चना के साथ रिबन काटकर उद्घाटन किया। आई.टी.आई. में निर्मित 1900 कि.ली. की क्षमता वाले इस ओवर हैैड टैंक का निर्माण उत्तर प्रदेश जल निगम (नगरीय) की निर्माण ईकाई द्वारा किया गया है।
इस अवसर पर मेयर संजीव वालिया ने कहा कि नगर निगम महानगर क्षेत्र के सभी लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए दृढ़ संकल्पित है। उन्होनें कहा कि इसके अतिरिक्त पेयजल योजना पार्ट-1 के अन्तर्गत निर्मित अन्य ओवर हैड टैंक भी जल्दी ही शुरू करा दिये जायेंगे। रामपुर मनिहारान के विधायक देवेन्द्र निम ने कहा कि इस ओवर हैड टैंक के निर्माण से हजारों घरों को शुद्ध पेयजल की आपूर्ति होगी। उन्होनें कहा कि स्वच्छता, शुद्ध पेयजल तथा निर्बाध आवागमन के लिए सड़को का निर्माण प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है, और उस दिशा मंे ग्रामीण क्षेत्रों में बनाये गये ओवर हैड टैंक एक बडा कदम है।
नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह ने कहा कि सहारनपुर पुनर्गठन पेयजल योजना पार्ट-1 के अन्तर्गत महानगर में चार ओवर हैड टैंक बनाये गये है। जिनसें 7000 से अधिक घरों को पेयजल की आपूर्ति होगी। आई.टी.आई. ओवर हैड टैंक के साथ 26.30 कि.मी. पाईप लाईन बिछाई गयी है, जिससे 1305 घरों को पेयजल आपूर्ति के लिये जोड़ा गया है। कार्यक्रम में पार्षद मोहर सिंह, अधिशासी अभियन्ता जलकल सुशील सिंघल, सहायक अभियन्ता जल निगम नरेश गुप्ता, संजय ंिसंह, ब्रहमपाल सिंह आदि मौजूद रहे।