मंडी निदेशक का तुगलकी फरमान राजस्व में बढ़ोतरी नहीं करेगा विमल विरमानी
सहारनपुर भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल सहारनपुर द्वारा मण्डी के बाहर जीरा, धनिया, हल्दी, सौंफ, मखाना, सुपारी, मेथी आदि किरयाना व्यापार पर 10 दिसम्बर 2021 से मण्डी निदेशक अंजनी कुमार सिंह द्वारा मण्डी शुल्क पुनः बहाल करने पर प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष विमल विरमानी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री आदित्यनाथ को सम्बोधित ज्ञापन पूर्व विधायक राजीव गुम्बर को गोविन्द नगर स्थित कार्यालय पर सैकड़ों व्यापारियों के मध्य मण्डी शुल्क बहाली पर तुरन्त रोक तथा कारोगेटिड पेपर बाक्स, जूता, कपड़ा, ईंट भट्टा आदि पर बढ़ी हुई जीएसटी की बढ़ी दरों की वृद्धि वापसी मांग के साथ दिया।
प्रदेश उपाध्यक्ष विमल विरमानी ने व्यापारियों को अपने सम्बोधन में कहा कि मण्डी निदेशक का यह तुगलकी फरमान सरकार के राजस्व में तो कोई बढोत्तरी नहीं करेगा बल्कि व्यापारी उत्पीड़न और इंसपेक्टर राज को बढ़ावा देने वाला होगा।
विरमानी ने आगे कहा कि चुनाव नजदीक आने के समय कुछ विभागों द्वारा व्यापारी वर्ग को निशाना बनाया जाना तथा इंसपेक्टर राज को बढ़ावा देकर अधिकारी वर्ग अपनी जेब भरने के काम में लग गये हैं, जिसे अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल सहन नहीं करेगा। आज पूरे प्रदेश का व्यापारी अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री संदीप बंसल जी के नेतृत्व में सड़कों पर है।
विरमानी ने चेतावनी भरे शब्दों में कहा कि व्यापारी की सहनशीलता की परीक्षा नहीं लेनी चाहिए। इस आर-पार की लड़ाई में हमारा संगठन पूरे प्रदेश में सभी व्यापारियों के सहयोग से प्रदेश बन्द का आह्वान करेगा।
जिला वरिष्ठ महामंत्री अनित गर्ग तथा महामंत्री हर्ष डाबर ने कहा कि मण्डी शुल्क बहाल होने से जीएसटी में इन सभी वस्तुओं पर भारी गिरावट होगी तथा केवल वर्तमान में देश के नौ राज्यों में मण्डी शुल्क है तथा उ0प्र0 का व्यापार इन सभी वस्तुओं पर न केवल कम होगा बल्कि इंसपेक्टर राज और लालफीता शाही बढ़ जायेगी जिसका सबसे अधिक नुकसान वर्तमान प्रदेश सरकार को होगा, व्यापारी वर्ग पहले ही जीएसटी नियमों में विसंगतियों तथा जीएसटी की बढ़ी दरों और नियमों का दंश सहन कर रहा है तथा खाद्य विभाग के लाईसेंस देने के नियम व्यापारियों के लिए जी का जंजाल बन चुके हैं।
महानगर अध्यक्ष स.गुरमेहर सिंह तथा वरिष्ठ महामंत्री रजत मित्तल ने कहा कि कारोगेटिड पेपर बाक्स, कपड़ा, जूता, ईंट भट्टे आदि पर जीएसटी की बढ़ी दर तुरन्त वापिस होनी चाहिए। माननीय मुख्यमंत्री उ.प्र. को तत्काल केन्द्रीय वित्तमंत्री से बात कर इस वृद्धि को वापिस कराना चाहिए ताकि महंगाई को रोका जा सके।
वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष अश्वनी अरोडा तथा जगदीश कालडा ने कहा कि पेट्रोल-डीजल को जीएसटी के दायरे में लिया जाये तथा बाट माप विभाग द्वारा अपने भ्रष्टाचार को छुपाने के लिए व्यापारियों का चालान कर हजारों रूपये जुर्माने की राशि अवैध रूप से वसूली जा रही है, जिस पर हमारा संगठन इन भ्रष्ट अधिकारियों का घेराव करेगा।
पूर्व महानगर विधायक श्री राजीव गुम्बर ने प्रदर्शनकारी व्यापारियों को आश्वस्त किया कि उनके द्वारा अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के ज्ञापन को माननीय मुख्यमंत्री श्री आदित्यनाथ योगी जी को आज ही प्रेषित करेगा तथा माननीय वित्तमंत्री श्री सुरेश खन्ना जी से मिलकर व्यापारी भावनाओं से अवगत कराते हुए मण्डी के बाहर मण्डी बहाली पर रोक के लिए पुरजोर प्रयास करेगा तथा वह स्वयं व्यापारी हैं, इसलिए व्यापारी पीड़ा समझते हैं, और सहारनपुर के इंसपेक्टर राज की मनमानी पर पूर्णतया रोक के लिए व्यापारी समाज के साथ हर संघर्श में है।
सैकड़ों व्यापारी के प्रर्दशन में अश्वनी अरोड़ा, जगदीश कालडा, विनीत विरमानी, चंदन कालडा, मनोज चिटकारा, पुनीत माहेश्वरी, राजेन्द्र तलवार, प्रदीप कोचर, रवि अरोड़ा, आरिफ खान, यशपाल त्रेहन, शशांक भाटिया, पंकज बजाज, अनुपम जैन, हर्षित वर्मा, अर्चित वर्मा, अनुज मलिक, रंजीव सिंह, अनिल भारती, अनुपम मित्तल, केवल किशन नरूला, आशीष बासन, गुरविन्दर सिंह, अक्षय गुलाटी, रईस अहमद, भारत वर्मा, प्रदीप कोचर, शिल्पी अरोड़ा, अग्रिम गुप्ता, दीपाशु जुनेजा, चंदर जुनेजा, राजन गांधी, रवि अरोडा, राकेश कालडा,, नवीन अरोडा, सीताराम बंसल, नन्द कोचर, अमन मारवाह, शान्तनु ठकराल,अजय तेहरी, नितिन गर्ग, विपुल जैन, प्रिंस तेहरी, विपुल मित्तल, श्रेयांश गंभीर, अनिल जैन, अनुपम गर्ग, विपिन अग्रवाल, दीपक अरोडा, अनिल मित्तल, विवेक मित्तल, विनीत पाहुजा, जतिन कोचर, राजू तेहरी, अनिल गुप्ता सहित सैकड़ों व्यापारियों ने गगनभेदी नारों के साथ जोरदार प्रदर्शन किया।