04 April, 2025 (Friday)

दो ब्राहमणो की गोली मारकर हत्या के विरोध मे मजिस्ट्रेट को दिया ज्ञापन

कन्नौज। उत्तर प्रदेश में ब्राहमणों के खिलाफ साजिश के तहत अपराधों को अंजाम दिया जा रहा है। जिस कारण पिछले कई महीनो से प्रदेश के अलग अलग जनपदों में ब्राहमणों को निशाना बनाकर मौत के घाट उतार दिया गया। इसी के चलते हाल ही में अम्बेडकर नगर जिले के आलापुर गाँव निवासी दो सगे भाइयो सुरेन्द्र मिश्रा व अनिल कुमार मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जिसके विरोध में आज शुक्रवार को परशुराम ब्राह्मण महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष पंडित विनीत अवस्थी के नेतृत्व में संगठन के दर्जनों लोग कलेक्ट्रेट पहुंचे और यहां राज्यपाल संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी की गैरमौजूदगी में अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को सौंपा।
इसको लेकर संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि इस मामले में अब तक पुलिस ने कोई ठोस कार्यवाही नही की है और न ही ब्राह्मणों की सुरक्षा के लिए प्रदेश शासन व जिला प्रशासन की ओर से कोई कार्यवाही की गई।  ऐसे में प्रदेश भर के ब्राहमणों में असुरक्षा की भावना पनपने लग गई है। ब्राह्मण महासभा के पदाधिकारियों ने मांग करते हुए कहा कि अम्बेडकर नगर जिले में की गई हत्या कांड के आरोपियों की गिरफ़्तारी कर उन्हें कड़ी सजा दिलाई जाये और मृतको के परिजनों को उचित मुआवजा दिया जाये इसके साथ ही ब्राह्मणों की सुरक्षा के लिए भी कड़े इंतजाम किये जाये। इस अवसर पर सुनील तिवारी, अमित द्विवेदी शैलेश तिवारी विकास अवस्थी गोविंद तिवारी सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *