एडीएम की मौजूदगी मे मिला कोरोना योद्धा सम्मान



कन्नौज। अधिवक्ता संघ कलेक्ट्रेट की ओर से आज सदर तहसील के सभागार में कोरोना योद्धा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें विशिष्ट अतिथि के रूप में अपर जिलाधिकारी गजेन्द्र सिंह व मुख्य अतिथि के रूप में सदर उप जिलाधिकारी गौरव शुक्ला सहित न्यायिक अधिकारी हरीराम यादव समारोह में उपस्थित रहे। इस दौरान अधिवक्ता संघ कलेक्ट्रेट के पदाधिकारियों ने अपर जिलाधिकारी गजेंद्र कुमार को माला पहनाकर व पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया। इसके उपरांत समारोह में उपस्थित पुलिस प्रशासन के अधिकारियो सहित कोरोना काल में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया। इसमें वरिष्ठ पत्रकार बृजेश चतुर्वेदी को कोरोना योद्धा के रूप में सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अधिवक्ता संघ कलेकट्रेट के जिलाध्यक्ष रामभजन पाल, अधिवक्ता शकील अहमद सहित दर्जनों पदाधिकारी कार्यक्रम में मौजूद रहे।