भाजपा नेता ने किया मेमोरियल वॉलीबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन युवा भाजपा नेता गौरव द्विवेदी ने युवाओं का बढ़ाया हौसला



छिबरामऊ कन्नौज। क्षेत्र के ग्राम रूपपुर में चल रहे वालीबॉल टूर्नामेंट में युवा भाजपा नेता गौरव द्विवेदी ने पहुंचकर सार्वजनिक खेलों के महत्व गिनाते हुए बताया कि आज के युवाओं ने मोबाइल को अपना खेल बना रखा है लेकिन जहां मोबाइल कई जरूरतों के काम पूरे करता है तो वही सेहत के लिए हानिकारक भी साबित होता है इसलिए हम युवाओं से अपील करते हैं की सार्वजनिक खेलों को महत्व देते हुए इसी तरह पूरे जनपद में खेल को लेकर एक मुहिम चलाएं और अपने क्षेत्र और जनपद को खुशहाल बनाएं साथ ही उन्होंने बताया कि सार्वजनिक खेल शरीर में पूरी उर्जा बनाए रखता है और शरीर चुस्त और दुरुस्त बना रहता है जिससे शरीर में बड़ी बीमारियां दूर बनी रहती है उन्होंने कहा कि बुजुर्गों का कहना है खेल शारीरिक और मानसिक विकास का एक हिस्सा है। इससे पूर्व भाजपा नेता को टूर्नामेंट के आयोजकों ने फूल मालाओं से लाद दिया अपने स्वागत से गदगद भाजपा नेता ने कहा कि आगामी पंचायत चुनाव में वह वार्ड संख्या 13 से जिला पंचायत सदस्य बनकर क्षेत्र की जनता की सेवा करना चाहते हैं।