सड़क किसी भी दशा में कटने न पाए सम्बन्धित अभियन्ता रखे ध्यान-जिलाधिकारी।
श्रावस्ती। जिलाधिकारी टी0के0 शिबु ने सोमवार को मधवापुर घाट के पास चल रहे सड़क मरम्मत कार्य का आकस्मिक निरीक्षण कर जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने यह निर्देश दिया कि किसी भी दशा में सड़क को क्षतिग्रस्त से होने से बचाने के लिए कारगर कदम उठायें और मरम्मत पर विशेष ध्यान दिया जाए। जिलाधिकारी ने वहीं पर उपस्थित अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग एवं अधिशासी अभियंता बाढ कार्य खण्ड को निर्देश दिया कि यह भी ध्यान रखा जाए कि सड़क किसी भी दशा में कटने न पावे। युद्ध स्तर पर मरम्मत कार्य जारी रखकर सड़क को मजबूती दिया जाय, ताकि आवागमन बनाये रखा जा सके।
उन्होने यह भी निर्देश दिया कि मरम्मत कार्य गुणवन्तापूर्ण ढंग से युद्ध स्तर पर काम कराकर पूर्ण करा दिया जाए। इस दौरान उन्होने उपजिलाधिकारी जमुनहा प्रवेन्द्र कुमार को निर्देश दिया कि चल रहे सड़क निर्माण कार्य का निरंतर भ्रमण कर जायजा भी लेते रहे।
निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ईशान प्रताप सिंह, अधिशासी अभियंता बाढ़ कार्य खण्ड विनोद कुमार गुप्ता एवं खण्ड विकास अधिकारी डा0 जितेन्द्र नाथ दुबे सहित नायब तहसीलदार जमुनहा मौजूद रहे।
तदोपरान्त जिलाधिकारी ने विकास खण्ड हरिहरपुररानी के अन्तर्गत तिलकपुर बांध का भी निरीक्षण कर जायजा लिया।