नोडल अधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गिलौला का निरीक्षण कर लिया जायजा।
श्रावस्ती। अस्पताल में आये सभी मरीजो को सरकार द्वारा प्रदत्त सभी सुविधाए समय मुहैया करायी जाय। और कोविड-19 से बचाव हेतु अभी तक वैक्सीनेशन से वंचित लोगो का चिन्हीकरण कर शत-प्रतिशत लोगों का कोविड का टीका लगवाया जाय। इसके साथ ही बरसात/बाढ़ के समय उत्पन्न होने वाली संक्रामक बीमारियों से बचाव हेतु कारगर कदम उठाए जाय, गाँवो/कस्बों/बाजारों में विशेष साफ सफाई की व्यवस्था के साथ ही लोगो को संक्रामक बीमारियों/डेंगू बुखार एवं कोविड से बचाव हेतु लोगो को जागरूक किया जाय।
उक्त निर्देश सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गिलौला का आकस्मिक निरीक्षण कर मरीजो को दी जा रही सुविधाओं का जायजा लेने के दौरान शासन द्वारा नामित जनपद के नोडल अधिकारी/प्रमुख सचिव नियोजन आमोद कुमार ने दिया है। उन्होंने जोर देते हुए कि प्रदेश सरकार जन जन को स्वस्थ्य रखने हेतु प्रतिबद्ध है, इसलिए सभी अस्पतालों में मरीजो को निःशुल्क चिकित्सा सुविधा प्रदान की जा रही है। अस्पतालों में तैनात चिकित्सक/पैरा मेडिकल कर्मचारियो का दायित्व बनता है कि वे मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा प्रदान कर उन्हें स्वस्थ्य बनाये।
तदोपरान्त नोडल अधिकारी न पैथोलॉजी कक्ष में जाकर कोविड एवं डेंगू के जाँच की जानकारी ली। तथा सम्भावित संक्रामक बीमारियों के मद्देनजर जांच पर विशेष बल देने पर मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया।
अस्पताल के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी टी0के0 शिबु ने प्रभारी चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया कि कोविड-19 एवं डेंगू जांच पर विशेष ध्यान दिया जाए। रजिस्टर बनाकर उसमें प्रत्येक दिन जांच/सैम्पलिंग का ब्योरा दर्ज कराना सुनिश्चित किया जाए।
अस्पताल के निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ईशान प्रताप सिंह, उपजिलाधिकारी आर0पी0 चौधरी, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 ए0पी0 भार्गव एवं अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 मुकेश मातन हेलिया उपस्थित रहे।