09 April, 2025 (Wednesday)

Ram Mandir Ayodhya: राम मंदिर निर्माण को आगरा में 50 हजार परिवारों से एकत्र करेंगे 51-51 रुपये

सिंधी समाज अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण में आर्थिक सहयोग करेगा। इसके लिए शहर में निवास करने वाले सिंधी समाज के 50 हजार परिवारों से 51-51 रुपये सहयोग राशि के रूप में एकत्र किए जाएंगे।

सिंधी समाज की कमला नगर स्थित कन्हैया पार्क में हुई बैठक में सर्वसम्मति से राम मंदिर के निर्माण को धनराशि एकत्र करने का प्रस्ताव पास किया गया। जय झूलेलाल सेवा समिति के संरक्षक कमल छाबड़िया ने राम मंदिर निर्माण में सिंधी समाज के प्रत्येक परिवार की ओर से कम से कम 51 रुपये की धनराशि के सहयोग का प्रस्ताव रखा। बैठक में उपस्थित समाज के लोगों ने इस पर सहमति दी। सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष जीवतराम करीरा ने कहा कि शहर में करीब 50 हजार सिंधी परिवार हैं। प्रभु श्री राम के मंदिर निर्माण में समाज भी अपनी सहभागिता दर्ज कराएगा। बैठक की अध्यक्षता कर रहे घनश्याम दास देवनानी ने कहा कि समाज हमेशा से धर्म के कामों में आगे रहा है, इसलिए हमें एक बार फिर धर्म सेवा करने का अवसर मिला है। राम मंदिर के निर्माण के लिए धनराशि एकत्र करने के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है। अमृत मखीजा और चंद्रप्रकाश सोनी की देखरेख में यह टीमें धन एकत्रित करने का काम करेंगी। बैठक में मेघराज दियालानी, सूर्य प्रकाश, किशोर बुधरानी, सुशील नोतनानी, भारत सेजवानी, मुकेश, राजकुमार गुरनानी, वासदेव चावला, जयप्रकाश केशवानी आदि मौजूद रहे।

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *