Indian Railway News: लोकल ट्रेनों के संचालन से दिल्ली के बाजारों को मिलेगी रफ्तार



कोरोना वायरस संक्रमण ने दिल्ली-एनसीआर समेत देशभर में स्थानीय बाजारों को काफी आर्थिक नुकसान किया है। लॉकडाउन लगने के बाद से 22 मार्च से दिल्ली-एनसीआर में लोकल ट्रेनों का संचालन ठप है। इसके संचालन को लेकर लगातार मांग उठाई जा रही है। इस बीच फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेडर्स एसोसिएशन (Federation of Sadar Bazar Traders Association) के महामंत्री राजेंद्र शर्मा ने कहा कि लोकल ट्रेनों के नहीं चलने से दिल्ली के बाजारों को गति नहीं मिल पा रही है। उन्होंने बड़ी साफगोई से कहा कि अब जबकि अधिकांश परिवहन व्यवस्था सुचारू होने की तरफ है तो दिल्ली को पड़ोसी राज्यों से जोड़ने वाली लोकल यात्री ट्रेनों को भी शुरू करना चाहिए, जो लाकडाउन से ही बंद चल रही है।
इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि सदर बाजार, नई दिल्ली व पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर रेवाड़ी, सोनीपत, गाजियाबाद, रोहतक, फरीदाबाद, मथुरा, बल्लभगढ़ व सहारनपुर जैसे शहरों को जोड़ने के लिए 50 से अधिक पैसेंजर ट्रेनें रोजाना चलती थी, जिससे हजारों खरीदार व कर्मचारी उससे यात्रा करते थे। यह यात्रा किफायती व आरामदेह होने के साथ समय की बचत कराती है।
FSBTA के महामंत्री राजेंद्र शर्मा ने बताया कि सदर बाजार समेत पुरानी दिल्ली के अन्य बाजारों में 20 से 30 फीसद ग्राहक इन्हीं ट्रेनों से खरीदारी करने आते हैं। यहीं नहीं इन बाजारों में काम करने वाले कर्मचारी भी घर से आवाजाही के लिए इन ट्रेनों का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में इसे जल्द शुरू कराने की आवश्यकता है।
अलीगढ़ और आगरा तक से आते हैं कर्मचारी
यहां पर बता दें कि दिल्ली के कई बाजारों में कार्यरत कर्मचारी अलीगढ़, मेरठ, हापुड़ और आगरा तक से रोजाना आते थे, लेकिन लोकल ट्रेनों का संचालन ठप होने से इन पर रोजगार का भी संकट आ गया है। पिछले 9 महीने से इन जगहों से लोग नहीं आ पा रहे हैं। बसों से आने पर आवागमन का खर्च कई गुना बढ़ जाता है। ऐसे में हजारों लोगों दिल्ली-एनसीआर में लोकल ट्रेनों के चलने का इंतजार कर रहे हैं।