निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का खास ध्यान रखा जाए : जिलाधिकारी



कन्नौज। निर्माण कार्यों की गुणवत्ता एवं कार्य की भौतिक सत्यापन रिपोर्ट सभी नामित टास्क फोर्स समिति कल तक उपलब्ध कराएं। निर्माण कार्यों में तेजी लाई जाए। निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए कमी पाए जाने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। पूर्ण हो चुकी परियोजनाओं को जांच कमेटी नामित कर परीक्षणोपरान्त शीघ्र हस्तांतरित की जाए।
उक्त निर्देश आज जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने कलेक्ट्रेट सभागार में 50 लाख से ऊपर के निर्माण कार्यों की 81 परियोजनाओं की विभागवार/ कार्यदायी संस्था वार कार्य सत्यापन की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपस्थित अधिकारियों एवं अधिशासी अभियंता को दिए। उन्होंने निर्माण खण्ड, निर्माण खण्ड 1, प्रांतीय खण्ड, लोक निर्माण विभाग, पीएमजीएसवाई, लोक निर्माण विभाग शाखा, उत्तर प्रदेश रा0 सेतु निगम, सेतु निगम, सिंचाई खण्ड, जल निगम,निर्माण खण्ड जल निगम आदि द्वारा 81 परियोजनाओं की गठित टास्क फोर्स समिति द्वारा किये गए सत्यापन की समीक्षा करते हुए पूर्ण हो चुके कार्यों की प्रथक- प्रथक गुणवत्ता रिपोर्ट कल तक प्रेषित करने एवं जिन अधिकारियों द्वारा अभी तक भौतिक सत्यापन नहीं किया है वह कल तक अपनी रिपोर्ट तैयार कर प्रेषित करें।
जिलाधिकारी ने सभी 50 लाख से ऊपर की परियोजनाओं के भौतिक एवं गुणवत्ता विश्लेषण हेतु गठितबटास्क फ़ोर्स समिति के सदस्यों को अपनी रिपोर्ट पूर्ण जांच किये जाने के उपरांत प्रेषित किये जाने हेतु आवश्यक निर्देश देते हुए सचेत किया कि यह सभी जांच रिपोर्ट का 13 व 14 जनवरी 2021 में विश्लेषण कर एक संयुक्त रिपोर्ट मा0 मुख्यमंत्री जी को प्रेषित की जानी है। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। उन्होंने कहा कि जो परियोजनाएं पूर्ण हो चुकी हो, या पूर्ण होने वाली हैं उनकी संकलित रिपोर्ट भी प्रेषित की जाए। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि निर्माण कार्यों में प्रयोग किये जाने वाली निर्माण सामग्री एवं उसके अनुपात का प्रयोग मौके पर मुआयने के समय साफ दिखता है एवं उसकी गुणवत्ता प्रभावित होती है। उन्होंने कहा कि सभी कार्यदायी संस्थाएं गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखते हुए। निर्माण कार्य सुनिश्चित करें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, सभी संबंधित अधिशासी अभियंता, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी सहित अन्य टास्क फोर्स समिति के अधिकारी उपस्थित थे।