कोविड टीकाकरण के लिए सफल रहा दूसरा ड्राई रन – कोरोना वैक्सीनेशन के लिए पूरी तरह तैयार- सीएमओ – 11 अस्पतालों के 25 बूथों पर दूसरी बार पूर्वाभ्यास – 11 नोडल अधिकारी करेंगे निगरानी



कन्नौज। जनपद में कोविड टीकाकरण को लेकर विभाग की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। इन्हीं तैयारियों को परखने के लिए इस बार बूथों की संख्या 12 से बढ़ाकर 25 कर दी गई है। इन बूथों के लिए 11 अस्पतालों का चयन हुआ है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.के.स्वरूप ने बताया कि ड्राई रन एक प्रकार का डमी टीकाकरण है, इसमें भी किसी कर्मी का टीकाकरण नहीं हुआ, लेकिन पूरी प्रक्रिया उसी तरह से थी। जिस तरह से टीकाकरण के दौरान होगी। दूसरी बार ड्राई रन के माध्यम से प्रक्रिया को जांचने का उद्देश्य टीकाकरण के लिए नियोजित संचालन और निर्धारित तंत्र का परीक्षण करना है। जिससें की गलती की कहीं कोई गुंजाइश न रहे। विभाग कोरोना का टीका लगाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हसेरन के चिकित्सा अधीक्षक डा. जगदीश निर्मल ने बताया कि ड्राई रन (पूर्वाभ्यास) वैक्सीन आने के पहले का एक तरह से अभ्यास हैं। इस अभ्यास में पूरी तरह से वहीं प्रक्रिया अपनाई गई जो कि वैक्सीन आने के बाद अपनाई जानी है।
इस दौरान उन्होंने बताया कि ड्राई रन में कोई दवा इस्तेमाल नहीं की गई। ड्राई रन से वैक्सीनेशन के दौरान होने वाली जांच, प्रपत्र भरना और अन्य व्यवस्थाएं पहले ही परखी गई। इस दौरान जो कमियां मिलेंगी उन्हें वैक्सीनेशन के दौरान दूर किया जाएगा।
जिला कोल्ड चेन मैनेजर इरशाद वेग ने बताया कि वैक्सीन को सुरक्षित रखने और निर्धारित केन्द्रों तक पहुंचाने की प्रक्रिया सुनिश्चित कर ली गई हैं। लाभार्थी टीकाकरण के बाद भी कोविड उपयुक्त व्यवहार का पालन करना जारी रखे – जैसे मास्क लगाना, साबुन से हाथ धोना तथा एक दूसरे से दो गज की दूरी बनाए रखना ।
यदि फिर भी किसी प्रकार की परेशानी है तो कोबिड कमांड सेंटर लखनऊ के फोन नंबर 0522 – 4523000 पर अथवा हेल्पलाइन नंबर 104 पर संपर्क कर सकते हैं।