लापरवाही पाए जाने पर होगी सख्त कार्रवाई : डीएम



कन्नौज। सभी चिकित्सक अपना उत्तरदायित्व समझते हुए, पूर्ण तत्परता से निभाएं। लापरवाही पाए जाने पर कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। ड्राई रन के दौरान समस्त व्यवस्थाएं निर्वाचन के अनुसार पूर्ण की जाएं।
उक्त निर्देश सोमवार को जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने जिला अस्पताल, मेडिकल कालेज तिर्वा, सी0एच0सी0 गुरसहायगंज के 30 शैया मैटर्निटी वार्ड में आयोजिय ड्राई रन की व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने ड्राई रन हेतु प्रथम स्तर पर बैठे प्रथम टीकाकरण अधिकारी के रूप में पुलिस कर्मियों से आवश्यक प्रश्न किये जिसमें संबंधित पुलिस कर्मचारी को उचित जानकारी न होने की दशा में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने आवश्यक जानकारी दी व तत्काल किसी अनुभवी पुलिस कर्मचारी को गेट पर तैनात करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि वह उपलब्ध कराई गई सूची के अनुसार ही व्यक्ति की आई0डी0 देखने के उपरांत ही प्रवेश दें एवं निर्वाचन के अनुसार ही सख्ती बरतें।
जिलाधिकारी ने निरीक्षण में पाया कि ड्राई रन हेतु सभी व्यवस्थाएं तो पूर्ण थीं, परंतु उचित प्रशिक्षण के अभाव में चिकित्सक व अन्य स्टाफ को ड्राई रन की कार्यवाही की जानकारी नही पाए जाने पर तत्काल मुख्य चिकित्साधिकारी को मौके पर बुलवाकर ड्राई रन की व्यवस्था समझाने के उपरांत ड्राई रन प्रारम्भ किया गया।उन्होंने बताया कि बनाये गए वेटिंग रूम में क्रम से सोशल डिस्टेंस को दृष्टिगत रखते हुए कुर्सी रखे जाने एवं वैक्सीनेशन कक्ष में वैक्सीनेशन होने के उपरांत किसी अटेंडेंट के माध्यम से संबंधित व्यक्ति को 30 मिनट तक निगरानी कक्ष में मेडिकल अटेंडेंट की उपस्थिति में रखे जाने और यदि कोई दिक्कत महसूस होती है तो संबंधित को ए0ई0एफ0आई0 मैनेजमेंट कक्ष में संबंधित व्यक्ति को रख कर नियमानुसार उपचार किये जाने के निर्देश दिये।
तदोपरांत जिलाधिकारी ने सी0एच0सी0 तिर्वा में बनाये गए 03 बूथों पर एवं मेडिकल कालेज तिर्वा के 05 बूथों पर संचालित ड्राई रन का भी अवलोकन किया जहां पर सभी व्यवस्थाएं सही पाई गईं एवं कुछ कमियों को दुरुस्त किये जाने हेतु आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी उपजिलाधिकारी तिर्वा व संबंधित चिकित्सक उपस्थित थे।