पारा लुढ़का ठिठुरी जिंदगी



गुरसहायगंज कन्नौज। सोमवार को शीत लहर चलने के कारण कड़ाके की ठंड रही जिससे जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। सुबह से ही ठंडी हवाएं चलने लगी जिससे पारा काफी नीचे लुढ़क गया जिससे काफी ठंड बढ़ गई है लोग अलाव के पास बैठकर अपना समय गुजार रहे हैं वही इंसानी जिंदगी के अलावा जंगली पशु पक्षियों को भी भयंकर सर्दी के चलते काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की माने तो अभी कई दिनों तक इसी तरह से शीत लहर जारी रहने का अंदेशा जताया जा रहा है। नागरिकों का कहना है कि शहरी क्षेत्रों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी प्रशासन द्वारा अलाव की व्यवस्था की जाना चाहिए।