समाधान दिवस में अपर पुलिस अधीक्षक ने सुनी फरियादियों की समस्याएं



गुरसहायगंज कन्नौज। शनिवार को गुरसहायगंज कोतवाली में आयोजित समाधान दिवस के अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह ने पहुंच कर मौजूद लोगों की समस्याओं को सुना और उनके त्वरित निस्तारण के दिशा निर्देश दिए। समाधान दिवस के अवसर पर कुल आठ प्रार्थना पत्र आए जिसमे सात प्रार्थना पत्र राजस्व संबंधी एवं एक प्रार्थना पत्र पुलिस से संबंधित मामला था वही पुलिस ने एक प्रार्थना पत्र का मौके पर ही निस्तारण कर दिया। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि थाने पर आने वाले हर फरियादी की समस्याओं को बड़ी गहनता के साथ सुना जाए और उनका तुरंत निस्तारण किया जाए।